नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत में हैं, जहां हैदराबाद में उसका शानदार स्वागत हुआ था. पाकिस्तान ने यहां अपना पहला वार्म अप मैच भी खेल लिया है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरे के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ का एक बयान काफी विवादों में आ गया था, क्योंकि उन्होंने भारत को दुश्मन मुल्क कह दिया था. लेकिन बवाल के बाद अब उनकी सफाई आई है और इसे मैदान पर बेहतर जंग के तौर पर देखने को कहा है.
जिस दिन पाकिस्तानी टीम भारत पहुंची थी, उसी दिन पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. तभी जका अशरफ का बयान आया था कि ज्यादा पैसों से टीम को दुश्मन मुल्क में वर्ल्ड कप खेलने का हौसला मिलेगा, इसी बयान पर बवाल हुआ था. हालांकि बाद में पीसीबी की ओर से सफाई दी गई कि पाकिस्तानी टीम को हैदराबाद में काफी शानदार स्वागत मिला है, जका अशरफ ने भारतीयों को इसके लिए शुक्रिया कहा है.
पीसीबी ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान जब भी मैदान पर उतरते हैं तो एक बेहतर प्रतिद्वंदी होते हैं, दुश्मन नहीं. पीसीबी ने अपनी सफाई में कहा कि बोर्ड अध्यक्ष का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले हमेशा दुनिया को आकर्षित करते हैं, यही वजह है कि क्रिकेट वर्ल्ड में हमेशा ही इसका इंतजार रहता है.
वीज़ा को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि पाकिस्तान टीम की भारत में वर्ल्ड कप के लिए एंट्री ही विवादों के बीच हुई थी. पाकिस्तानी मीडिया की ओर से पहले दावा किया जा रहा था कि टीम को वीज़ा मिलने में देरी हुई है, हालांकि बाद में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तानी टीम ने ही वीज़ा के लिए अप्लाई करने में देरी कर दी थी. 27 सितंबर को अंत में पाकिस्तानी टीम हैदराबाद पहुंची, यहां एयरपोर्ट पर उसका शानदार तरीके से स्वागत हुआ और सैकड़ों फैन्स भी उमड़े.
अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसे अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड ने 7 ओवर पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. हालांकि अभ्यास मैच में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की शानदार पारियों ने टीम को कई उम्मीदें भी दीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved