नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट सेवा प्रदाता पेटीएम (online payment service provider Paytm) की मूल कंपनी (parent company) वन-97 कम्युनिकेशंस (One-97 Communications) ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को 30 सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत घाटा बढ़कर 473 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 436.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 49.6 फीसदी बढ़कर 1,086.4 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 663.9 करोड़ रुपये थी। यानी, कंपनी की आय तो बढ़ी, लेकिन मुनाफा नहीं हुआ। इसके अलावा फिनटेक फर्म पेटीएम ने बताया कि गैर-यूपीआई भुगतान मात्रा (जीएमवी) में 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने शेयर बाजार में लिस्ट हुई वन-97 कम्युनिकेशन के शेयरों में जमकर गिरावट दर्ज की गई है। 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में पहले ही दिन इसका शेयर 27 फीसदी टूटकर 1,564 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों ने थोड़ा दम दिखाया और बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1,781.15 रुपये पर बंद हुआ, जबकि एनएसई पर 0.90 फीसदी फिसलकर 1,782.60 रुपये पर बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved