img-fluid

Paytm से कमाई का मौका, कंपनी ला रही भारत का सबसे बड़ा IPO, कल हो सकता है ऐलान

May 27, 2021

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) अपनी झोली Initial Public Offering यानी IPO से भरने का प्लान बना रही है. आईपीओ(IPO) के जरिए कंपनी निवेशकों (Investors) को भी मोटी कमाई (Big money) करने का मौका देने वाली है. कंपनी प्राइमरी मार्केट (Primary Market) से 3 बिलियन डॉलर (3 billion dollars) यानी करीब 22 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. इसके लिए कंपनी सितंबर, 2021 से पहले अपना आईपीओ लॉन्च (IPO launch) करेगी.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर (Payment Services Provider) पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स इस आईपीओ(IPO) को मंजूरी देने के लिए 28 मई यानी कल एक बैठक करेंगे. इस आईपीओ के जरिए पेटीएम ने अपना वैल्यूएशन 25 से 30 बिलियन डॉलर यानी 1.80 लाख करोड़ रुपये से 2.20 लाख करोड़ रुपये के बीच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.



पेटीएम के बड़े निवेशकों में वॉरेन बफे की कंपनी बार्कशायर हैथवे, जापान की इंवेस्टमेंट फर्म सॉफ्टबैंक ग्रुप और चीनी कंपनी अलीबाबा ग्रुप की एंट ग्रुप शामिल हैं. इस आईपीओ में फ्रेश शेयर्स के साथ कंपनी ने प्रोमोटर्स और मौजूदै निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिये शेयर जारी करेंगे, ताकि कुछ कंपनियों के एग्जिट का रास्ता मिले.
सूत्रों के मुताबिक, पेटीएम के आईपीओ के लिए जिन बैंकर्स को चुना जाएगा उनमें मोर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप, जेपी मोर्गन जैसे इंवेस्टमेंट बैकर्स शामिल हैं. कहा जा रहा है कि लीड मानेजर बनने की रेस में मोर्गन स्टेनली सबसे आगे है. सूत्रों ने बताया कि इस आईपीओ का प्रोसेस जून या जुलाई में शुरू हो सकता है. हालांकि, न तो पेटीएम और न ही इन इंवेस्टमेंट बैकर्स ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान दिया है.
आपको बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के मुताबिक, आईपीओ लाने वाली कंपनी को पहले 2 साल में 10 फीसदी हिस्सा पब्लिक के लिए जारी करना होता है, जबकि अगले 5 साल में इसे बढ़ाकर 25 फीसदी करना होता है. यानी प्रमोटर ज्यादा से ज्यादा 75 फीसदी हिस्सा अपने पास रख सकते हैं.

Share:

संक्रमण और बीमारी से रहना है दूर तो डाइट में इन चीजों के दे जगह, इम्यूनिटी रहेगी strong

Thu May 27 , 2021
आज के इस समय में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती हो गया है । वर्तमान समय में भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second wave) से बुरी तरह प्रभावित है । कोरोना(Corona) से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की सलाह दी जा रही है लेकिन सुरक्षित रहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved