• img-fluid

    वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे जोड़ने पर पेटीएम वसूलेगा 2% शुल्क

  • October 18, 2020


    नई दिल्ली। अब Credit Card से Paytm Wallet में पैसा ऐड करने पर आपको कुछ चार्ज भरना होगा। अभी तक एक महीने में 10 हजार रुपये तक Credit Card से Paytm Wallet में ऐड करने पर कोई चार्ज नहीं लगता था। उससे ज्यादा पैसा ऐड करने पर 2 पर्सेंट का चार्ज लगता था। अब हर अमाउंट पर 2 पर्सेंट का चार्ज जोड़ा जाएगा। Paytm ने इससे पहले 2017 में भी इस तरह का चार्ज लगाया था। हालांकि यूजर्स के विरोध के बाद उसे वापस ले लिया गया था।

    Debit Card के लिए कोई चार्ज नहीं
    बता दें कि अगर आप यूपीआई और Debit Card के जरिए Paytm Wallet में फंड ऐड करते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं भरना होगा। यह चार्ज केवल Credit Card से वॉलेट में पैसा ऐड करने पर लगेगा। पेटीएम का कहना है कि हमें बैंक और पेमेंट नेटवर्क को काफी चार्ज पे करना पड़ता है, ऐसे में हमने Credit Card पर यह चार्ज लगाया है।

    Also Read: Paytm ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेंगे कैशबैक

    2 पर्सेंट का कैशबैक
    हालांकि पेटीएम Credit Card यूजर्स के लिए एक ऑफर भी चला रही है। अगर आप Credit Card से वॉलेट में फंड ऐड करते हैं तो 50 रुपये से ज्यादा फंड ऐड करने पर 2 पर्सेंट, मैक्सिमम 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

    2017 में भी लागू किया गया था
    पेटीएम पेमेंट बैंक के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि फिलहाल हमने वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर लगने वाले 5 पर्सेंट चार्ज को माफ कर दिया है। यह फेस्टिव सीजन पर प्रमोशनल ऑफर है। पेटीएम ने इससे पहले 2017 में भी इस तरह का चार्ज लगाया था। हालांकि यूजर्स के विरोध के बाद उसे वापस ले लिया गया था।

    Share:

    ईरान को मिली राहत, हथियारों की खरीद-बिक्री को लेकर सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध समाप्त किए

    Sun Oct 18 , 2020
    तेहरान । ईरान (Iran) ने कहा है कि हथियारों की खरीद अथवा बिक्री को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (Security Council) की ओर से उस पर लगाई गई रोक की समय सीमा समाप्त हो गयी है। इसलिए अब वह स्वतंत्र रूप से हथियारों की खरीद तथा बिक्री कर सकता है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved