• img-fluid

    नए लो पर Paytm Stock, इन्वेस्टर्स ने गंवाए 47 हजार करोड़ रुपये

  • February 18, 2022


    डेस्क: यूक्रेन संकट और ब्याज दर बढ़ने के खतरे के बीच पेटीएम के इन्वेस्टर्स का बुरा हाल बना हुआ है. बाजार इस सप्ताह की शुरुआत से ही प्रेशर में है. इस बीच पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications के स्टॉक का भाव गिरता ही जा रहा है. शुक्रवार के कारोबार में यह स्टॉक 52 सप्ताह के नए लो लेवल तक गिर गया.

    पेटीएम स्टॉक ने बनाया ये नया रिकॉर्ड
    आज पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd का शेयर कल के मुकाबले गिरकर 847.95 रुपये पर खुला. कल यह 849.65 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह एक समय गिरकर 831 रुपये तक आ गया. यह पेटीएम स्टॉक के लिए 52 सप्ताह का नया लो लेवल है. कारोबार समाप्त होने के बाद यह 1.90 फीसदी गिरकर 833.50 रुपये पर बंद हुआ. आईपीओ के बाद बाजार में लिस्टिंग होने से लेकर अब तक पेटीएम शेयरों में लगातार गिरावट आई है.

    इन्वेस्टर्स के डूबे इतने पैसे
    पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयर 18 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. पहले दिन का कारोबार बंद होने के बाद इस कंपनी का एमकैप (Paytm Mcap) 1,01,399.72 करोड़ रुपये था. अभी यह गिरकर 54,054.49 करोड़ रुपये के पास रह गया है. इस तरह देखें तो पेटीएम के इन्वेस्टर्स पहले दिन से अब तक 47,377 करोड़ रुपये के आस-पास गंवा चुके हैं.


    एक महीने में आई इतनी गिरावट
    कंपनी ने हालिया आईपीओ के बाद जबसे ओपन मार्केट में कदम रखा है, तबसे लगातार नुकसान में है. पिछले महीने पहली बार पेटीएम का शेयर 1000 रुपये के स्तर से नीचे आ गया था. पिछले एक महीने के दौरान पेटीएम शेयर 16 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

    क्या फिर सच होगा Macquarie का अनुमान
    ब्रोकरेज फर्म Macquarie Securities India ने पहली बार पेटीएम के लिए 1,200 रुपये से कम का टारगेट प्राइस दिया था. फर्म ने तब इस स्टॉक के लिए 900 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया था. पेटीएम स्टॉक पहले ही इस अनुमान को सच साबित कर चुका है. अब ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम स्टॉक का टारगेट प्राइस और घटाकर 700 रुपये कर दिया है. इसके बाद इन्वेस्टर्स को डर सता रहा है कि कहीं ये अनुमान भी सच साबित न हो जाए.

    Share:

    कश्मीरियों ने '5 फरवरी' को पाकिस्तान धोखाधड़ी दिवस के रूप में फिर से स्थापित किया

    Fri Feb 18 , 2022
    नई दिल्ली/श्रीनगर । कश्मीरियों (Kashmiris) ने आखिरकार इस साल 5 फरवरी (5 February) को बड़े कदम के लिए रुचि दिखाई है, जब उन्होंने पाकिस्तान के तथाकथित कश्मीर एकजुटता दिवस (Kashmir Solidarity Day of Pakistan) के प्रतिउत्तर में उस दिन को (In response to that Day) ‘पाकिस्तान धोखाधड़ी दिवस’ (Pakistan Fraud Day) के रूप में फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved