img-fluid

RBI के फैसले के बाद Paytm के शेयरों का बुरा हाल, 20% गिरावट

February 01, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। Paytm के शेयरों में 1 फरवरी 2024 को 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। इस बड़ी गिरावट के बाद कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) में लुढ़ककर 608.80 रुपये के लेवल पर आ गया। इससे पहले बुधवार को बीएसई (BSE) में यह शेयर 761 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, पेटीएम के शेयरों की कीमतों में गिरावट के पीछे की बड़ी वजह रिजर्व बैंक का फैसला है।



क्या फैसला किया है रिजर्व बैंक ने?
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया है। हालांकि, निवेशक जमा पैसा निकाल पाएंगे।

590 रुपये तक आएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने दिसंबर 2022 के बाद पहली बार पेटीएम के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने कहा है कि मौजूदा परिस्थिति में कंपनी के शेयर 590 रुपये तक लुढ़क सकते हैं। अगर यह अनुमान सही हुआ तो निवेशकों को भारी नुकसान हो सकता है।

लिस्टिंग के दिन ही 27% लुढ़का था शेयर
पेटीएम का आईपीओ 1 नवंबर 2021 को आया था। तब कंपनी ने प्राइस बैंड 2080 रुपये से 2150 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी की एनएसई में लिस्टिंग 9 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 1955 रुपये पर हुआ था। वहीं, लिस्टिंग के दिन ही कंपनी के शेयर 27 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1564 रुपये तक आ गए थे।

आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड माध्यम, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति किसी प्रतिबंध के बगैर दी जाएगी।

Share:

जमीन का खेल और जाना पड़ा जेल, कैसे ED के हाथ लगे 'बॉस' हेमंत सोरेन

Thu Feb 1 , 2024
रांची (Ranchi)। रांची नगर निगम के टैक्स क्लेक्टर (tax collector) के बयान पर दर्ज एक मामूली केस के रास्ते ईडी ने न सिर्फ जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया। इस केस के जरिए ही पहली ईसीआईआर (ECIR) दर्ज कर ईडी (ED) ने सीएस (CS) के करीबी कोरोबारी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) को पहले गिरफ्तार किया। फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved