नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) ने एसबीआई (SBI) के साथ मिलकर दो को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं। फेस्टिव सीजन के मौके पर लॉन्च किए गए इस कार्ड में यूजर्स को फ्री इंश्योरेंस और कई सारे ऑफर मिलेंगे। पेटीएम ने कहा कि यह कार्ड ग्राहकों को दिवाली के आस-पास उपलब्ध हो जाएगा। चुनिंदा ग्राहकों के पास पेटीएम ऐप पर जारी हुई वेटलिस्ट में शामिल होकर कार्ड पर अर्ली एक्सेस के लिए आवेदन करने का मौका है।
पेटीएम ने दो को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं। एक पेटीएम एसबीआई कार्ड (Paytm SBI Card) और दूसरा पेटीएम एसबीआई कार्ड सलेक्ट (Paytm SBI Card SELECT). ये दोनों ही VISA कार्ड होंगे।
इस कार्ड के जरिए पेटीएम पर मूवी टिकट, पेटीएम मॉल शॉपिंग, बस, ट्रेन, फ्लाइट टिकट और ट्रैवल टिकट पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Paytm First की सदस्यता मुफ्त मिलेगी और 750 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। पेटीएम एसबीआई कार्ड के साथ भी Paytm First की सदस्यता मिलेगी, लेकिन कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
एसबीआई कार्ड के सीईओ और एमडी अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि पेटीएम के साथ उनकी रणनीतिक साझेदारी क्रेडिट कार्ड को सभी के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए है। इस साझेदारी के माध्यम से वे देश में पेटीएम के नई उम्र के डिजिटल दुनिया से जुड़े ग्राहकों तक पहुंच पाएंगे। बता दें कि पेटीएम ने कुछ पहले ही घोषणा की थी कि वह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स लॉन्च करने के लिए अलग-अलग कार्ड कंपनियों के साथ साझेदारी करेगा. पेटीएम ने अगले एक-डेढ़ साल के भीतर 20 लाख कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved