नई दिल्ली: अगर आप किराना दुकान चलाते हैं या छोटा-मोटा कारोबार करते हैं तो खबर आपके बड़े काम की है. डिजिटल भुगतान और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) छोटे कारोबारियों को 5,00,000 रुपये तक लोन दे रहा है. पेटीएम ने कम ब्याज दर पर 5 लाख रुपये तक कोलेटरल-फ्री इंस्टैंट लोन की पेशकश करने के लिए शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) के साथ साझेदारी की है.
लोन चुकाने के लिए कंपनी ने रोजाना ईएमआई (EMI) का विकल्प दिया है. इसका मतलब कारोबारी रोजाना किस्तों में लोन चुका सकेंगे. पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप में ‘Merchant Lending Program’ से लोन लिया जा सकता है. पेटीएम का ऐप का एल्गोरिदम यह फैसला करेगी कि कौन लोन के योग्य है और और कौन नहीं. इस ऐप का एल्गोरिदम मर्चेंट की ओर से पेटीएम पर डेली किए गए सेटलमेंट के आधार पर यह फैसला करता है कि कारोबारी लोन चुकाने में सक्षम है या नहीं.
समय से पहले लोन चुकाने पर कोई चार्ज नहीं
लोन के लिए आवेदन करने से लेकर लोन देने तक की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और इसके लिए किसी अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है. लोन प्रीपेमेंट मुख्य रूप से पेटीएम के साथ व्यापारी के डेली निपटान से एकत्र की जाती है और इन लोन पर कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं है.
5 स्टेप्स में मिलेगा लोन
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, औसत टिकट का आकार बड़े पैमाने के साथ बढ़ता जा रहा है. अब 12-14 महीनों के औसत कार्यकाल के साथ 120,000 रुपये से 140,000 रुपये तक लोन लिया जा रहा है. 25 फीसदी व्यापारियों ने एक से अधिक बार लोन लिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved