img-fluid

Paytm ने बढ़ाया ग्राहकों पर बोझ, एप से मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा सरचार्ज

June 12, 2022


नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पेटीएम ने अपने ग्राहकों पर बोझ बढ़ा दिया है। दरअसल, एप के जरिए अब मोबाइल रिचार्ज करने पर सरचार्ज देना होगा। रिचार्ज की राशि के आधार पर यह सरचार्ज एक से छह रुपये के बीच वसूला जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरचार्ज केवल 100 रुपये से अधिक के लेन-देन पर ही लागू होगा।


अब यूजर्स पेटीएम वॉलेट बैलेंस, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड जैसा कोई भी पेमेंट मोड इस्तेमाल कर मोबाइल रिचार्ज करेंगे, तो उन्हें सरचार्ज देना पड़ेगा। पेटीएम ने मार्च महीने के अंत में ही कुछ यूजर्स से सरचार्ज लेना शुरू कर दिया था। हालिया रिपोर्ट के अनुसार अभी सभी यूजर्स पर यह लागू नहीं किया गया है, लेकिन अब बड़ी संख्या में यूजर्स के लिए इसे लागू किया जा चुका है।

Share:

कोरोना महामारी के प्रभाव से उबर रहा देश, 2027 तक बनेगा पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

Sun Jun 12 , 2022
नई दिल्ली। शानिवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने कहा कि भारत कोविड-19 के प्रकोप से अनुकरणीय वापसी कर रहा है। अर्थव्यवस्था के हर मापदंड और गतिविधियां पूर्व-कोरोना स्तर को पार कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हम 2027 तक पांच ट्रिलियन डॉलर जीडीपी वाला देश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved