• img-fluid

    पेटीएम को पीपीएसएल में निवेश के लिए सरकार की मंजूरी मिली

  • August 29, 2024

    नई दिल्‍ली। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी (Financial technology company) वन97 कम्युनिकेशन (One97 Communication) के पूर्ण स्वामित्व वाली ऑनलाइन पेमेंट मंच (Online payment platform) पेटीएम ब्रांड (Paytm brand.) को पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) (Paytm Payments Services Limited (PPSL) में ‘डाउनस्ट्रीम’ निवेश के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है।


    कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह भुगतान एग्रीगेटर (पीए) लाइसेंस के लिए नए सिरे से आवेदन करेगी। पेटीएम ने कहा कि पीपीएसएल को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग से 27 अगस्त, 2024 के एक पत्र के माध्यम से मूल कंपनी से निवेश के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा कि पेटीएम पीपीएसएल भुगतान एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन करेगी। इस बीच मौजूदा भागीदारों को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी।

    दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नवंबर, 2022 में पेटीएम के भुगतान एग्रीगेटर लाइसेंस परमिट आवेदन को खारिज कर दिया था। आरबीआई ने कंपनी को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मानदंडों के तहत प्रेस नोट-3 अनुपालन के साथ फिर से आवेदन करने का निर्देश दिया था।

    गौरतलब है कि प्रेस नोट-3 के अनुसार सरकार ने भारत के साथ स्थलीय सीमा साझा करने वाले देशों से निवेश के लिए अपनी पूर्व स्वीकृति अनिवार्य कर दी थी। आवेदन खारिज होने के समय, चीन का अलीबाबा समूह कंपनी में सबसे बड़ा शेयरधारक था।

    Share:

    मप्र को मिले आठ हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव, 35 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

    Thu Aug 29 , 2024
    -ग्वालियर आरआईसी में मुख्यमंत्री ने किया 1586 करोड़ की 47 इकाइयों का शुभारंभ ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के विकास (development of industries) के लिए अनुकूल नीतियों और वातावरण के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी स्वागत व अभिनंदन का भाव रहेगा। प्रदेश में सकारात्मक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved