• img-fluid

    Paytm Fastag: NHAI के फैसले से 2.4 करोड़ लोग होंगे प्रभावित, जानें कैसे करें निष्क्रिय

  • February 17, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) (National Highway Authority of India (NHAI) ने फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को बाहर कर दिया है। एनएचएआई के फैसले के कारण 2.40 करोड़ लोग प्रभावित (2.40 crore people affected) होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि कैसे आप अपने पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag.) को निष्क्रिय कर सकते हैं।


    अगर आपका फास्टैग पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ा है तो 29 फरवरी के बाद टोल प्लाजा पर भुगतान करने में दिक्कत आ सकती है। इसकी वजह…भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बाहर कर दिया है। इस सख्ती का असर पेटीएम फास्टैग इस्तेमाल करने वाले 2.40 करोड़ यूजर्स पर पड़ेगा।

    एनएचएआई की टोल संग्रहण इकाई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लि. (आईएचएमसीएल) ने फास्टैग यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें 32 अधिकृत बैंकों से ‘फास्टैग’ सेवाएं लेने की सलाह दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम इस सूची में नहीं है। जानकारों का कहना है, जिनके पास पेटीएम फास्टैग है, उन्हें उसे सरेंडर कर अधिकृत बैंक से नया फास्टैग खरीदना होगा।

    आईएचएमसीएल ने सोशल मीडिया पर 32 अधिकृत बैंकों की सूची साझा कर कहा, वह आरबीआई के निर्देशों के तहत यूजर्स को नवीनतम ‘फास्टैग’ केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। आईएचएमसीएल ने 19 जनवरी को लिखे पत्र में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नया फास्टैग जारी करने से रोक दिया था।

    ऐसे निष्क्रिय करें पेटीएम फास्टैग
    फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर लॉगइन करें। यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड डालें।
    अब फास्टैग नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें।
    पेज नीचे स्क्रॉल कर हेल्प एंड सपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें। फिर ‘नीड हेल्प विद नॉन-ऑर्डर रिलेटेड क्वेरीज’ पर टैप करें।
    फास्टैग प्रोफाइल अपडेट से जुड़ी क्वेरीज चुनें।
    यहां ‘आई वांट टू क्लोज माई फास्टैग’ विकल्प चुनें और आगे के निर्देशों का पालन करें।

    ऐसे करा सकते हैं पोर्ट
    पेटीएम से फास्टैग को पोर्ट कराने के लिए उस बैंक के कस्टमर केयर को फोन करें, जिसमें आप फास्टैग हस्तांतरित कराना चाहते हैं।
    उन्हें अपने वाहन पंजीकरण समेत अन्य जानकारियां मुहैया कराएं। इसके बाद फास्टैग पोर्ट हो जाएगा।

    इन बैंकों को एनएचएआई ने फास्टैग के लिए माना अधिकृत
    एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, साउथ इंडियन बैंक, पीएनबी, एसबीआई, यूनियन बैंक व यस बैंक समेत अन्य।

    पेटीएम का मुख्य खाता अब एक्सिस बैंक के साथ
    पेटीएम ने अपना नोडल (मुख्य) खाता पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया है। पेटीएम का नोडल खाता मास्टर खाते की तरह है, जिसमें उसके ग्राहकों, व्यापारियों के लेनदेन का निपटान होता है।

    Share:

    लंबा खींच सकता है किसान आंदोलन, जालंधर-दिल्ली बैठक में तय होगी आगे की रणनीति

    Sat Feb 17 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। आंदोलनकारी किसानों (Agitating farmers) और केंद्र सरकार (Central government) के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) की ओर से पूरे देश में हुई बंदी के बाद शंभू सीमा (Shambhu border) पर हो रही बातचीत को लेकर किसान मोर्चा भड़क गया। किसान नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved