• img-fluid

    Paytm के बड़े बिजनेस पर Zomato की नजर, 1500 करोड़ रुपये में हो सकती है डील

  • June 19, 2024

    मुम्बई (Mumbai)। फूड डिलीवरी की दिग्‍गज कंपनी जोमैटो (Zomato) की नजर पेटीएम (Paytm) के बड़े बिजनेस (Business) को खरीदने का है। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Zomato पेटीएम (Paytm) के टिकटिंग और इवेंट बिजनेस (Ticketing and event business) को करोड़ों के वैल्‍यूवेशन पर खरीदने को लेकर बातचीत कर रही है। जोमैटो इस बिजनेस को 1500 करोड़ के वैल्‍यूवेशन पर खरीद सकती है।


    जोमैटो (Zomato) अपने बिजनेस को अन्‍य सेक्‍टर्स में विस्‍तार करना चाहता है, जिस कारण पेटीएम का ये बिजनेस खरीदने पर विचार कर रहा है. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि Paytm के इवेंट और मूवी टिकटिंग कारोबार में जोमैटो की दिलचस्पी रणनीतिक रूप में फिट है, जो फूड, किराना और इंटरटेनमेंट समेत कई कैटेगरी में यूजर्स की मांग को पूरा करने के अपने व्यापक उद्देश्य को पूरा करती है।

    जोमैटो ने खरीदी थी ये बड़ी कंपनी
    अगर ये डील पूरी होती है तो यह फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की दूसरी सबसे बड़ी खरीद होगी. जोमैटो ने इससे पहले क्विक कॉमर्स डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म ब्लिंकिट (पहले ग्रोफर्स) को खरीदा था. जोमैटो ने शुरुआत में ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था।

    जोमैटो से यह डील साल 2022 में 4,447 करोड़ रुपये में पूरी की गई थी. अब इस कारोबार में बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा को लेकर जोमैटो 300 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है. इस निवेश के बाद जोमैटो का ब्लिंकिट में कुल निवेश 2,300 करोड़ रुपये हो जाएगा।

    Zomato की क्‍या है योजना?
    वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा के बाद जोमैटो ने कहा कि ब्लिंकिट की योजना वित्त वर्ष 2025 के अंत तक अपने स्टोर की संख्या को 1,000 तक बढ़ाने की है, जो 31 मार्च 2024 तक 526 स्टोर्स से अधिक है, और चौथी तिमाही में 75 स्टोर जोड़े जाएंगे।

    गौरतलब है कि पेटीएम को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में उसका रेवेन्‍यू 1,500-1,600 करोड़ रुपये रहेगा और ईएसओपी से पहले उसका एबिटा माइनस 500-600 करोड़ रुपये रहेगा।

    पेटीएम ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही से सार्थक सुधार देखने को मिलेगा, जो कुछ रुके हुए प्रोडक्‍ट्स को फिर से शुरू करने और ऑपरेटिंग मेट्रिक्स में स्थिर बढ़ोतरी हासिल करने पर आधारित है।

    Share:

    बुधवार का राशिफल

    Wed Jun 19 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.28, सूर्यास्त 06.52, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वादशी, बुधवार, 19 जून 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved