नई दिल्ली: पेटीएम, प्रधानमंत्री म्यूजियम के लिए ऑफिशियल डिजिटल पेमेंट पार्टनर बन गया है. पेटीएम की मालिकाना कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया.
यह संग्रहालय अथवा म्यूजियम हर उस भारतीय प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जो आजादी के बाद मतलब स्वतंत्र भारत का प्रधानमंत्री रहकर देश की सेवा कर चुका है. इस उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली टिकट खरीदने वाले व्यक्ति बने. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी ने पेटीएम इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर मशीन से टिकट खरीदी.
अगले सप्ताह से खुलेगा जनता के लिए
संग्रहालय अगले सप्ताह से जनता के लिए खुल जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इससे पहले कहा था कि संग्रहालय अपने प्रधानमंत्रियों के जीवन और उनके योगदान के माध्यम से स्वतंत्रता के बाद भारत की कहानी बताता है. संग्रहालय के आधिकारिक भागीदार के रूप में, पेटीएम अपने पेमेंट गेटवे, EDC (इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर) मशीनों और क्यूआर कोड पेमेंट ऑप्शन्स लाया है, ताकि सुपरफास्ट, सुविधाजनक और सुरक्षित लेनदेन हो सके.
लोगों को सुविधा मिलेगी: Paytm
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “हम प्रधानमंत्री संग्रहालय में आधिकारिक डिजिटल भुगतान भागीदार (Official Digital Payments Partner) बनने के लिए उत्साहित हैं, जो भारत के प्रधानमंत्रियों और देश में उनके योगदान को श्रद्धांजलि देता है. पेटीएम के भुगतान विकल्पों के साथ, संग्रहालय में आने वाले यूजर्स को डिजिटल रूप से टिकट खरीदने की सुविधा होगी, जोकि एक सुरक्षित तरीका है.”
पेटीएम पेमेंट गेटवे, ईडीसी और क्यूआर कोड के साथ, यूजर्स के पास पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड, भीम यूपीआई, नेटबैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved