• img-fluid

    बकाया भुगतान..105 मृत मिल मजदूरों की नई सूची जारी

  • December 09, 2022

    • सातवी सूची में 105 श्रमिकों को 2 करोड़ 48 लाख 42 हजार रुपए से अधिक का हुआ भुगतान

    उज्जैन। पिछले करीब एक महीने से बिनोद-बिमल मिल के श्रमिकों के बकाया भुगतान की सूचियाँ जारी हो रह हें। इससे पहले जारी हुई 6 सूचियों में जीवित श्रमिकों के भुगतान हुए हैं लेकिन कल नई सातवीं सूची जारी हुई जिसमें 105 दिवंगत मिल मजदूरों के नाम हैं। इन्हें लगभग ढाई करोड़ का भुगतान हुआ है। कोर्ट ने मृतक के परिजनों को यह राशि देने के आदेश रखे हैं। बिनोद मिल मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की सातवीं सूची 8 दिसम्बर को जारी हुई है जिसमें 105 मजदूरों को 2 करोड़ 48 लाख 42 हजार 977 रुपए का भुगतान हुआ है। अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार व मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह सुनहरे ने बताया कि जिन श्रमिको के आवेदन व श्रमिको के दस्तावेज जमा किये उनकी जाँच प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है। अब तक कुल 1 हजार 48 मजदूरों को भुगतान किया जा चुका है।



    पहली सूची में 100 मजदूरों को 2.21 करोड़ का, दूसरी सूची में अगले 100 मजदूरों को 2.22 करोड़ का भुगतान किया गया। तीसरी सूची में 217 मजदूरों को 4.9 करोड़ का, चौथी सूची में 280 मजदूरों को 6.3 करोड़ रूपये का, पांचवी सूची में 120 मजदूरों को 2.8 करोड़ का, छठी सूची में 126 मजदूरों को 2.9 करोड़ रूपये का और सातवी सूची में 105 मजदूरों को 2.4 करोड़ का भुगतान किया गया, जिसकी सूची उज्जैन मिल मजदूर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर चस्पा की जा रही है। अब तक 23 करोड़ 97 लाख 62 हजार 328 राशि का भुगतान किया जा चुका है और भी मजदूरों के भुगतान के लिए लगातार प्रयासरत है। सातवी सूची जारी होने के मौके पर अभिभाषक भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, कैलाश शर्मा, फूलचंद मामा. किशोरसिंह, लक्ष्मीनारायण रजक, रमेश शर्मा, मोतीलाल अखंड, रामनारायण जाटवा, विनोद कपूर, मनोहर, रामचंद्र सूर्यवंशी, लल्लूसिंह भदौरिया, भगवानसिंह राठौड, राजू बाई, बाबूलाल, रणजीत सिंह, ओमप्रकाश, अय्यूब गुलाम मोहम्मद, चिंतामन तिवारी, शशिकांत शर्मा, रमेशचंद्र, शकील, महबूब हसन, अयोध्या प्रसाद, संतोष वैष्णव, दीपिका वाघेला, अनुज बाजपेयी, अरुण सिंह परिहार झरनेश राजपूत, दीपिका राठौर आदि मौजूद रहे।

    Share:

    व्यापारियों को घाटा न हो इसलिए 7 दिन के लिए केवल दुकानें खुली रहेंगी मेले की

    Fri Dec 9 , 2022
    उज्जैन। कार्तिक मेले को महापौर ने दुकानदारों को राहत देने के लिए शुरु किया है एवं केवल सामान की बिक्री होगी। उल्लेखनीय है कि कार्तिक मेले में विवाद और उसके बाद हुई हत्या के चलते जमकर विरोध हुआ था। इसे देखते हुए बुधवार को प्रशासन ने कार्तिक मेला स्थगित करने की घोषणा कर दी थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved