मुंबई: एकता कपूर (Ekta Kapoor) का शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) लगातार सुर्खियों में है. शो शुरू होने से पहले ही कंगना रनौत (Kangana Ranatu) ने अपने फैंस से वादा किया था कि उन्हें शो में भरपूर कॉन्ट्रोवर्सी मिलेगी और वह अपना वादा पूरा करती भी नजर आ रही हैं. शो के कंटेस्टेंट हर हफ्ते अपने फैंस के आगे खुद से जुड़े राज खोलते नजर आते हैं. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने भी शो में खुद से जुड़े कई राजों पर से पर्दा उठाया है. और अब पायल ने अपने प्रेग्नेंसी स्ट्रगल्स पर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पायल ने बताया कि वह लंबे समय से मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह अपने प्रयासों में लगातार असफल होती रही हैं.
इस सप्ताह के शुरुआती एपिसोड में भी पायल रोहतगी को कैमरे के सामने ये बात करते हुए देखा गया था. कैमरे से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि प्रेग्नेंसी के लिए उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन वह गर्भवती होने के अपने प्रयासों में असफल रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना दुख जाहिर करते हुए बताया कि मां ना बन पाने के चलते उन्होंने अपने मंगेतर संग्राम सिंह (Sangram Singh) को किसी और से शादी करने तक को कह दिया था, जिसके साथ वह अपना परिवार आगे बढ़ा सकें. लेकिन वह आज भी उनके साथ हैं.
अब लॉकअप होस्ट कंगना रनौत के सामने भी पायल रोहतगी इस पर चर्चा करती नजर आईं. वीकेंड एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पायल रोहतगी को अपने मां ना बन पाने का दुख जाहिर करते देखा जा सकता है. पायल की बात सुनकर कंगना भी काफी इमोशनल हो गईं और पायल को सांत्वना देती दिखीं.
अपने प्रेग्नेंसी स्ट्रगल पर बात करते हुए पायल कहती हैं- ‘संग्राम बहुत ही प्यारे साथी हैं. वह बच्चों से बहुत प्यार करता है. मुझे बहुत दुख होता है. मैं उससे कहती हूं कि उसे किसी और से शादी कर लेना चाहिए, जो उसे बच्चे दे सके. लेकिन वह कहता है कि हम बच्चा गोद ले लेंगे. मैं 5-6 सालों से इसे समझने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन ये नहीं हो पा रहा.’
इस पर कंगना भावुक पायल को संभालने की कोशिश करती नजर आती हैं. वह कहती हैं- ‘ये जो दुनिया में बच्चे हैं, वो भी तो हमारे हैं. जिन्हें माता-पिता की जरूरत है. अगर इंसान अपना दिल खोले तो कोई पराया है ही नहीं.’ वहीं दूसरी तरफ संग्राम सिंह ने भी पायल रोहतगी के खुलासे पर बात की है और पायल रोहतगी को एक बहादुर लड़की बताया है. यही नहीं, संग्राम सिंह ने यह भी बताया कि अभी भी जुलाई में पायल से शादी करने के अपने फैसले पर वह कायम हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved