img-fluid

Payal Rohatgi हुई गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

June 26, 2021

नई दिल्ली। अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आती रहती हैं. एक्ट्रेस को लेकर अब खबर आ रही है कि उन्हें गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है. एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने सोसायटी के एक शख्स के साथ गाली गलौज की, साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

खबरों के अनुसार, पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) पर सोसायटी के चेयरमैन को गाली देने और उन्हें जान से मारने की धमकी देना का आरोप है. चेयरमैन ने पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पायल रोहतगी को अहमदाबाद में सैटेलाइट पुलिस स्टेशन द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पराग शाह नाम के डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा कि पायल ने सोसायटी के चेयरपर्सन को सोशल मीडिया पर बुरा-भला कहा और साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप पर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया.



यह पहली बार नहीं है कि पायल (Payal Rohatgi Arrest) गिरफ्तार हुई हों. पायल रोहतगी ने साल 2019 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें गांधी-नेहरू परिवार पर अशोभनीय टिप्पणियां की थीं. पायल की ऐसी हरकतों पर पहले भी मुंबई पुलिस उनका अकाउंट ब्लॉक करा चुकी थी. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने पायल को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था. हालांकि, इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी.

पायल रोहतगी (Payal Rohatgi Film) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका करियर खास नहीं रहा है. उन्होंने फिल्म ‘रिफ्यूजी’, ‘तुमसे मिलकर’, ‘रक्त’, ‘तौबा-तौबा’, ’36 चाइना टाउन’, ‘ढोल’, ‘अलगी और पगली’, ‘दिल कबड्डी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो टीवी में भी काम कर चुकी हैं. पायल ‘बिग बॉस’ में दिखीं थी, जहां से उन्हें चर्चा मिली थी. वो ‘फियर फैक्टर इंडिया 2’ में भी नजर आई थीं.

Share:

कई नक्सली कोरोना संक्रमण की चपेट में, बस्तर संभाग की सभी सीमाएं सील

Sat Jun 26 , 2021
जगदलपुर। इस समय वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (global pandemic corona infection) की चपेट में बड़ी संख्‍या में नक्‍सली भी हैं । यह जानकारी छत्‍तीसगढ़ के बस्तर आईजी सुंदरराज पी. (Bastar IG Sundarraj P of Chhattisgarh) ने देते हुए बताया कि कई नक्सली कोरोना संक्रमण (Xali corona infection) की चपेट में है, जिसमें बस्तर पुलिस के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved