img-fluid

‘पैसा दो और चीटिंग करो’, कॉलेज में पेपर देने पहुंचे दो छात्रों ने किया चीटिंग का विरोध, स्टाफ ने कर दी धुनाई

  • January 30, 2025

    अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक कॉलेज के स्टाफ ने मिलकर दो छात्रों की बुरी तरह पिटाई की. उन पर आरोप है कि छात्र परीक्षा देने के लिए गए थे, जहां स्टाफ छात्रों को नकल करा रहा था और उसके बदले में पैसे ले रहा था. इस दौरान जब इन दोनों छात्रों ने नकल का विरोध किया और पैसे देने से इनकार कर दिया, तो स्टाफ के करीब 25 से 30 लोगों ने मिलकर दोनों छात्रों के साथ मारपीट कर दी.

    ये मामला अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र से सामने आया है, जहां कपूरी देवी डिग्री कॉलेज में BSC 6th सेमेस्टर की परीक्षा चल रही हैं. थाना सासनी गेट क्षेत्र के रहने वाले छात्र यश विशिष्ट भी इस दौरान परीक्षा देने के लिए गया था. उसने अपने और अपने भाई के साथ हुई घटना को लेकर बताया कि महेंद्र पाल शास्त्री कॉलेज का एग्जाम सेंटर गंगीरी क्षेत्र स्थित कपूरी देवी डिग्री कॉलेज में पड़ा था.

    छात्र यश ने बताया कि जब वह कॉलेज में एग्जाम देने के लिए पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि कॉलेज परिसर में मौजूद कॉलेज स्टाफ नकल कराने के नाम पर सभी छात्रों से दो से तीन हजार रुपए मांगे रहे थे. पैसे देने वाले छात्रों को अलग बैठाया जा रहा था और पैसे न देने वाले छात्रों को अलग बैठाया जा रहा था. इस पर जब उन्होंने पैसे देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया, तो उन्हें अलग रूम में बैठा दिया गया, जहां पैसे न देने वाले छात्र बैठे थे.


    इसके बाद परीक्षा में चेकिंग के दौरान यश की जेब में मूंगफली निकली. यश ने कहा कि मूंगफली फेंकने की चीज नहीं है. आप ले लो. तभी कॉलेज परिसर से कॉलेज के प्रिंसिपल आ गए और गाली गलौज करने लगे. प्रिंसिपल ने कहा, “हम तेरी है मूंगफली खाएंगे. हम भिखारी और गरीब है क्या.” साथ ही बदतमीजी करने लगे. छात्रों ने बदतमीजी न करने की बात कही, जिस पर कॉलेज स्टाफ ने कहा कि तुम हमें तमीज सिखाओगे. इसके बाद यश के छोटे भाई विशाल वशिष्ठ का गिरेवान पकड़ा और खींचते हुए ले गए. जब यश अपने भाई को बचाने के लिए गया, तो दोनों भाइयों के साथ जमकर मारपीट की गई. 25-30 लोगों ने उन्हें पीटा. इसमें छात्रों की गर्दन और हाथ में फ्रैक्चर हो गया.

    दोनों छात्रों की इतनी पिटाई की गई कि दोनों को कान से सुनाई भी नहीं दे रहा है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस कॉलेज पहुंची और कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालते हुए छात्रों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी कॉलेज स्टाफ को तलाशने में जुट गई.

    Share:

    एक लंबे अरसे बाद विराट कोहली की रणजी में वापसी, इस विकेट कीपर का होगा आखिरी मैच

    Thu Jan 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । रणजी ट्रॉफी 2024-25(Ranji Trophy 2024-25) के आज 7वें राउंड का आगाज(7th round begins) होने जा रहा है और हर किसी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli)पर टिकी है। किंग कोहली 13 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने जा रहे हैं। मगर इसके इतर एक खिलाड़ी ऐसा भी है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved