• img-fluid

    महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के नतीजों पर बोले पवार, फडणनवीस ने किया यह चमत्कार

  • June 11, 2022


    मुंबई: महाराष्ट्र में हुए राज्यसभा चुनाव के नीतजों को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ हो, यह इस तरह का चुनाव परिणाम नही हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर आप शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी उम्मीदवारो को मिले मत देखेंगे, तो साफ है कि जो कोटा सभी को दिया गया, उतने मत मिले हैं. सिर्फ प्रफुल्ल पटेल को 1 वोट ज्यादा मिला है. वह 1 वोट कहां से आया, मुझे इस बात की जानकारी है. वह महाविकास आघाड़ी का मत नहीं है, दूसरी तरफ का है.’ इसके अलावा शरद पवार ने कहा कि जो छठवीं सीट थी, उसके लिए हमारे पास मत कम थे, लेकिन शिवसेना ने हिम्मत की और अपना उम्मीदवार उतारा और जीतने का प्रयत्न भी किया.

    शरद पवार ने कहा कि ज्यादा निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी का समर्थन किया. हमारे पास निर्दलीय विधायकों के वोट कम थे, पर उनकी संख्या भी हम दोनों में से किसी के लिए पर्याप्त नहीं थी. एनसीपी चीफ ने कहा, ‘लेकिन बीजेपी ने हमें वोट देने की इच्छा रखने वाले निर्दलीय विधायकों को अपनी तरफ करने के लिए जो यशस्वी कार्रवाई की, उसके चलते उन्हें जीत मिली. बस यहीं फर्क पड़ गया. नहीं तो महाविकास अघाड़ी के जो वोट हैं, सारे हमारे उम्मीदवारों को पड़े हैं. जो चमत्कार हुआ है, मुझे मानना पड़ेगा. देवेंद्र फडणवीस ने निर्दलीय विधायकों को अपने तरफ करने का जो प्रयास किया, उसका यश भाजपा को मिला है.’


    शरद पवार ने कहा कि राज्यसभा चुनाव परिणामों का महाराष्ट्र में एमवीए सरकार की स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘अगर हमें वोट देने वाले विधायकों की संख्या देखेंगे, तो सरकार चलाने के लिए जो बहुमत चाहिए उसपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. राज्यसभा चुनावों में समन्वय का कोई अभाव नहीं था. एक-दो उम्मीदवार को कुछ मत ज्यादा गए हैं. लेकिन द्वितीय वरीयता के मत उनको मिले, जिनको जाना चाहिए था. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के वोट को धक्का नहीं लगा (कोई बदल नहीं हुआ). बीजेपी के मत को भी कोई धक्का नहीं लगा. अब रह गई बात निर्दलीय विधायकों की उसमें कुछ जरूर हुआ.’

    राकांपा प्रमुख ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल को जो अतिरिक्त मत मिले हैं, वह शिवसेना को किसी कीमत पर जाने वाले नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘हमारे विरोध के कुछ वोट थे, जिन्होंने एनसीपी को वोट किया और मुझे बता कर वोट किया. कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया है और अगर मैं उनसे कुछ कहूं तो मेरी बात टालने की स्थिति में नहीं होते हैं. लेकिन मैंने ऐसा कुछ किया नहीं. मुझे खुद एक शख्स ने फोन करके बताया कि जो एक्स्ट्रा वोट प्रफुल्ल पटेल के खाते में आया है, वह बीजेपी का मत नहीं है, बल्कि बीजेपी का समर्थन करने वाले एक निर्दलीय विधायक का है.’

    राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शरद पवार ने कहा कि के मेरी अभी तक सोनिया गांधी से कोई चर्चा नहीं हुई है. मैं कल दिल्ली जा रहा हूं, तब इस विषय पर चर्चा होगी. मेरा मानना है कि हम सब बैठकर चर्चा कर लें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्यसभ चुनाव के संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जो बैठक बुलाई है, उसमें वह शामिल नहीं होंगे. राकांपा के अन्य नेता बैठक में उपस्थित रहेंगे. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने भारत के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए तारीख घोषित कर दी है. 18 जुलाई को मतदान होगा, 21 को परिणाम आएगा. नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

    Share:

    हावड़ा में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव, धारा 144 लागू

    Sat Jun 11 , 2022
    कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला बाजार में शनिवार को प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पत्थरबाजी और हिंसा की. पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उन पर भी पत्थर बरसाए गए. ऐसे में अराजक तत्वों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस बल को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved