img-fluid

Indian Idol 12 के विजेता बने पवनदीप राजन, 2 साल की उम्र में बनाया था रेकॉर्ड!

August 16, 2021

मुंबई। पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12(Indian Idol 12) के विजेता का एलान हो चुका है। पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता(Pawandeep Rajan winner of Indian Idol 12) बने हैं। रविवार को इस शो का रंगारंग ग्रैंड फिनाले (grand finale) था। शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को भव्य तरीके से किया गया था। फैंस में पहले से इसके विनर को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था। इसका फिनाले (grand finale) रविवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला। इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से थी।


उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन(Pawandeep Rajan) अच्छा गाते हैं। पवनदीप राजन(Pawandeep Rajan) ‘इंडियन आइडल 12 के इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो गाने के साथ-साथ लगभग कोई भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं। वह पहले भी एक सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं। वे 2015 में टीवी शो द वाइस जीत चुके हैं। वे इंडियन आइडल 12 के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

पवनदीप राजन(Pawandeep Rajan) को म्यूजिक विरासत में मिला है। उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया। दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। उनके पापा सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर सिंगर हैं। पवनदीप राजन की नानी भी फोक (लोक) सिंगर थीं। इसलिए पवनदीप को सिंगिंग विरासत में मिली है।

वहीं, पवनदीप राजन(Pawandeep Rajan) की बहन ज्योतिदीप भी एक सिंगर हैं। पवनदीप ने बचपन से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था। उनके इस हुनर को देख पिता सुरेश राजन ने तबला बजाने के लिए मोटिवेट किया। आज पवनदीप राजन पियानो से लेकर ढोलक, ड्रम, कीबोर्ड और गिटार जैसे कई म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट बजा लेते हैं और साथ में आसानी से गा भी लेते हैं।

साल 2015 में पवनदीप राजन ने रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया सीजन 1’ भी जीता और उसी से उनके म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी। पवनदीप राजन न सिर्फ एक अच्छे सिंगर बल्कि कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। जानकारी के मुताबिक, वह कई मराठी और पहाड़ी फिल्मों में भी वह म्यूजिक दे चुके हैं। इतना ही नहीं पवनदीप राजन इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुके हैं।

पवनदीप राजन(Pawandeep Rajan) के विनर बनने से पहले ही काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई है। पवनदीप इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट हैं जिनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। बता दें कि पवनदीप राजन एक बैंड के मेंबर भी हैं। इसके अलावा पवनदीप राजन की एक वेबसाइट भी है pawandeeprajan.com वह अब तक करीब 13 देशों और भारत के 14 राज्यों में करीब 1200 शोज कर चुके हैं।

Share:

UP: लिव-इन में रही महिला दारोगा अब प्रेमी पर लगाया रेप की कोशिश का आरोप

Mon Aug 16 , 2021
महराजगंज। यूपी (UP) के महराजगंज (Maharajganj) जिले में तैनात एक महिला दारोगा (lady inspector) ने लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे अपने प्रेमी (Your lover living in a live-in relationship) पर दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला दरोगा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved