• img-fluid

    सिंधिया समर्थकों के लिए वोट मांगेंगे पवैया

  • August 24, 2020

    • मुख्यमंत्री के मनाने के बाद सिंधिया से पहली बार मिले

    भोपाल। ग्वालियर-चंबल की सियासत में ग्वालियर राजघराना (सिंधिया परिवार)राजनीति का सबसे बड केंद्र हैं। कांग्रेस एवं भाजपा के कई नेता महल के समर्थन और विरोध में खड़े होकर ही राजनीति में आगे बढ़े हैं। इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया भी शामिल हैं। जो सिंधिया परिवार के क_र विरोधी रहे हैं और महल पर आरोप लगाकर वे राजनीति में आगे बढ़े हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद पवैया नाराज चल रहे थे। ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने पवैया से आधे घ्ंाटे तक बंद कमरे में चर्चा की। बाहर निकलकर पवैया सिंधिया से मिले। पवैया अपनी 40 साल के राजनीति जीवन में पहली बार सिंधिया से मिले हैं। निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जयभान सिंह पवैया अब सिंधिया समर्थकों के लिए प्रचार भी करेंगे और वोट भी मांगेंगे। पवैया ग्वालियर विधानसभा सीट से पिछला चुनाव लड़े थे, लेकिन सिंधिया समर्थक प्रद्युम्र सिंह तोमर से वे चुनाव हार गए थे। अब तोमर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। विधानसभा उपचुनाव में वे ग्वालियर सीट से भाजपा प्रत्याशी होंगे। जिनके प्रचार के लिए जयभान सिंह पवैया भी जाएंगे। जयभान सिंह पवैया ग्वालियर-चंबल में सिंधिया परिवार के कट्ठर विरोधी रहे हैं। वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के विरोध भी रहे और उनके खिलाफ चुनाव भी लड़े थे। पवैया माधवराव से भी कभी नहीं मिले थे।

    Share:

    हाथी ने बस्ती में घुस कर जमकर मचाया उत्पात, प्राथमिक शाला की तोड़ी दीवार

    Mon Aug 24 , 2020
    कोरबा। कोरबा कुदमुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम जिल्गा में रविवार देर रात लोनर (दल से बिछड़े) हाथी ने बस्ती में घुस कर जमकर उत्पात मचाया। यहां के प्राथमिक शाला का आहाता भी तोड़ा। यहां के ग्राम जिल्गा ग्रामीणों ने शोर मचाया तब जाकर लोनर हाथी जंगल की ओर भागा। रात भर ग्रामीणो ने हाथी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved