इस्लामाबाद। आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के लिए अब नई मुसीबत सामने आ गई है। पाकिस्तान में अब कागज की तंगी आ गई है। इसी बीच पाकिस्तान के पेपर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि देश में कागज के संकट के चलते अगस्त 2022 से शुरू होने वाले नए एकेडमिक सेशन में बच्चों को किताबें भी नहीं मिल पाएंगी। पाकिस्तान में कागज संकट के पीछे एक वजह वैश्विक मुद्रास्फीति बताई जा रही है। इसके अलावा पाकिस्तान सरकार की गलत नीतियों और स्थानीय कागज उद्योगों के एकाधिकार की वजह से यह संकट पैदा हुआ है। पाक प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ कैसर बंगाली ने ऑल पाकिस्तान पेपर मर्चेंट एसोसिएशन, पाकिस्तान एसोसिएशन ऑफ प्रिंटिंग ग्राफिक्स आर्ट इंडस्ट्री और पेपर उद्योग से जुड़े अन्य संगठनों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि पेपर संकट के चलते छात्रों के लिए इस साल किताबें उपलब्ध नहीं होंगी।
पाक में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े, विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से जनता परेशान हो चुकी है। यहां खाद्य पदार्थों की कीमतें भी आसमान छू रही है, महंगाई से त्रस्त जनता सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतर रही है और अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved