इंदौर। कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने भोपाल पहुंचे जीतू पटवारी ने सबसे पहले विधि-विधान से कांग्रेस कार्यालय में पूजा-पाठ की। इस दौरान उन्होंने भगवा कुर्ता पहन रखा था। इससे ही उन्होंने कई संदेश दे डाले कि भाजपा की तरह अब कांग्रेस में परिवर्तन का दौर शुरू होने वाला है। हालांकि ये संकेत नई पीढ़ी को महत्वपूर्ण पदों पर बिठाकर आलाकमान पहले ही दे चुका है।
कल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पहुंचे। पटवारी के पदभार समारोह के पहले इंदौर से एक बड़ी रैली निकली, जो उज्जैन, देवास, आष्टा, सीहोर होते हुए भोपाल पहुंची और उसके बाद पीसीसी कार्यालय तक रोड शो हुआ। पटवारी की रैली इतनी बड़ी हो गई कि वे दोपहर 3 बजे की बजाय देर शाम भोपाल पहुंच पाए। जिस तरह से पटवारी की ताजपोशी पीसीसी चीफ के रूप में की गई है, उससे पार्टी आलाकमान ने प्रदेश में यह संकेत तो दे दिए हैं कि कांग्रेस की पहली लाइन की बजाय दूसरी लाइन को तवज्जो दी जाएगी।
कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं कि यह पूरी जमावट लोकसभा चुनाव को लेकर की गई है। दूसरी ओर पटवारी भगवा कुर्ता पहनकर रैली में शामिल हुए और बाद में इसी कुर्ते को पहनकर उन्होंने पीसीसी कार्यालय में पूजा की। पटवारी ने इस बहाने संकेत दिया कि कांग्रेस कभी भगवा से परहेज नहीं करती हैं और न ही भाजपा के पास भगवा पहनने का कोई विशेष अधिकार है। पटवारी ने अपनी स्टाइल में यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस अपनी लड़ाई तेज करेगी, जिससे लोकसभा चुनाव में वह अपना जोरदार प्रदर्शन कर सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved