• img-fluid

    पटवारी भोपाल में सफाई दे रहे थे और इधर उनका गाली बकता वीडियो वायरल हो गया

    September 19, 2021


    पटवारी ने कहा-पुलिस जहां चाहे वहां गिरफ्तारी देने को तैयार
    इंदौर ।  नगर निगम अधिकारी (Municipal officers) के साथ अभद्रता के मामले में कल पटवारी भोपाल (Bhopal) में अपनी सफाई दे रहे थे कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिस पर प्रकरण दर्ज किया जा सके और इधर भाजपाइयों ने उनका घटना वाले दिन का वीडियो वायरल (video viral) कर दिया, जिसमें वे निगमकर्मियों से गाली-गलौज करते दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।


    कल भोपाल में पूर्व मंत्री एवं राऊ विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा कि जनता की आवाज उठाना विधायक का काम है और मैंने कुछ गलत नहीं किया। प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा मुकदमे कांग्रेसी नेताओं (Congress leaders) और कार्यकर्ताओं (workers) पर जनता की आवाज उठाने के लिए बेवजह दर्ज किए गए हैं। उन्होंने सरकार पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया और कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) बदलापुर के राजा बन गए हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    राजेंद्र नगर थाने में उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण को लेकर उनका कहना था कि जब कथित पीडि़त कर्मचारी, नगर निगम कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक सभी कह चुके थे कि इसमें एफआईआर दर्ज करने का मामला नहीं बनता तो एफआईआर दर्ज क्यों की गई? पटवारी ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि आवाज उठाने वाले कांग्रेसियों (Congressmen) को दबाने के लिए लगातार प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। उधर पटवारी सरकार पर हमलावर थे तो इधर भाजपाइयों ने उनका घटना वाले दिन का वीडियो सोशल मीडिया (social media)  पर चला दिया, जिसमें वे सीधे-सीधे गाली बकते दिखाई दे रहे हैं, इसी को आधार बनाकर प्रकरण दर्ज किया गया।

    Share:

    भोपाल में प्लेटफार्म टिकट 20 रुपए इंदौर में बेच रहे 10 रुपए महंगा

    Sun Sep 19 , 2021
    इंदौर। रेलवे ने भोपाल (Bhopal) और हबीबगंज (haziganj) जैसे रेलवे स्टेशन (Railway station) पर प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) का शुल्क 20 रुपए कर दिया है, जबकि इंदौर (Indore) जैसे स्टेशन पर अभी भी 30 रुपए में प्लेटफार्म टिकट बेचा जा रहा है। कोरोना काल (Covid period) में रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों के अलावा दूसरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved