• img-fluid

    पटवारी संघ आज से भू अभिलेख के अलावा सभी काम बंद करेगा

  • July 12, 2021

    • पे ग्रेड की मांग को लेकर छठे दिन भी विरोध जारी

    इन्दौर। इंदौर (Indore) सहित पूरे प्रदेश के पटवारियों द्वारा सरकार (Government) के खिलाफ काला मास्क (black mask) व काली पट्टी (Black Belt) बांधकर विरोध  (protest) किया जा रहा है। वहीं आज से भू अभिलेख (land records) के कार्यों को छोड़ सभी कार्य बंद कर दिए जाएंगे। पटवारी संघ (patwari union) के जिला अध्यक्ष मनोज परिहार (District President Manoj Parihar) ने बताया कि सरकार (Government) ने अभी तक हमारी मांगें पूरी नहीं की हैं, इसलिए आज से पूरे प्रदेश में भू अभिलेख (land records) के कार्य को छोडक़र सारे काम बंद कर दिए जाएंगे। पिछले छह दिनों से सरकार (Government) के खिलाफ पूरे प्रदेश में पटवारियों द्वारा काला मास्क (black mask) व काली पट्टी (Black Belt) बांधकर विरोध किया जा रहा है। पटवारियों की मांगे हैं कि उन्हें पे ग्रेड 2800 रुपए किया जाए। पटवारियों का कार्यपालिक एवं तकनीकी पद घोषित कर योग्यता स्नातक की जा चुकी है, लेकिन उन्हें तकनीकी पद के ग्रेड का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी पूर्व में घोषणा कर चुके हैं कि पूरे प्रदेश के पटवारियों को पे रेट 2800 किया जाएगा, बावजूद अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। इससे पटवारियों में बेहद आक्रोश व्याप्त है। मध्यप्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ (Madhya Pradesh Revenue Inspector Association) के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष भार्गव (Executive President Manish Bhargava) ने बताया कि पटवारियों की मांग जायज है, इसलिए राजस्व संघ द्वारा नैतिक समर्थन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले 22 सालों में कई बार ज्ञापन के जरिए सरकार (Government) का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया, लेकिन समाधान नहीं होने से पटवारियों में निराशा छा गई है।


    पूरे प्रदेश में 19 हजार पटवारी…2 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे
    पूरे प्रदेश में 19 हजार पटवारी हैं, जो अपनी मांगों के समर्थन में सरकार (Government) के खिलाफ विरोध (protest) पर उतर गए हैं। अगर इसके बाद भी सरकार (Government) ने ध्यान नहीं दिया तो 2 अगस्त से तीन दिवस तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 3 अगस्त को रैली निकालेंगे एवं 4 अगस्त को समस्त ऑनलाइन के कार्यों का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद भी सरकार (Government) ने उनकी नहीं मांगें नहीं मानीं तो 5 अगस्त से काम बंद हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।


    Share:

    नापाक हरकत: 60 हिंदुओं को जबरन कबूल करवाया गया इस्लाम, वायरल हुआ वीडियो

    Mon Jul 12 , 2021
    न्यूज। पाकिस्तान में धर्मांतरण का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सिंध प्रांत का है। यहां पर करीब 60 हिंदुओं को एक साथ इस्लाम कबूल करवाया गया है। धर्म परिवर्तन का वीडियो भी सामने आया है। सिंध प्रांत के मीरपुर और मीठी इलाके में जबरन तरीके से हिंदुओं को धर्म बदलवाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved