इंदौर (Indore)। लोकायुक्त पुलिस ने कल एक पटवारी को उसके ही ऑफिस में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। वह नक्शे की नकल के लिए किसान से 63 हजार रुपए मांग रहा था। किस्त के रूप में 30 हजार एडवांस लेते पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस को कुछ दिन पहले राणापुर (झाबुआ) के किसान किशोरसिंह परमार ने शिकायत की थी कि उसने गांव के ही एक अन्य किसान छगन से 22 आरए जमीन खरीदी थी। इसके नामांतरण के लिए उसे जमीन के नक्शे और चतुर्सीमा की नकल चाहिए थी, ताकि रजिस्ट्री करवाकर नामांतरण करवाया जा सके। लेकिन पटवारी हेमंत राठौर इसके एवज में पहले एक लाख रुपए की मांग कर रहा था, फिर 63 हजार में सौदा तय हुआ।
30 हजार रुपए एडवांस और बाकी काम होने के बाद देना तय हुआ। इस पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और कल किसान के हाथ पटवारी को उसके ही ऑफिस में 30 हजार रुपए रिश्वत दिलवाई। जैसे ही उसने पैसे लेकर पैंट की जेब में रखे, टीम ने पटवारी को रंगेहाथों पकड़ लिया। बाद में उसकी पैंट भी जब्त की गई। उसके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया। अब मामले की जांच चल रही है। इस साल लोकायुक्त पुलिस अब तक आठ भ्रष्ट अफसरों को ट्रैप कर चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved