इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती को लेकर उठा मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीती 13 जुलाई को इंदौर कलेक्ट्रेट के घेराव के बाद अब भोपाल में मुख्यमंत्री निवास को घेरने की तैयारी में युवा जुट गए हैं। उनकी मांग है कि इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई के माध्यम से करवाई जाए।
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) ने प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन के दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। 25 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में युवाओं के भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास को घेरने की तैयारी में है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की जाएगी कि पेपर लीक और भर्ती से संबंधित कानून बनाए जाएं, साथ ही हाल ही में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर जो भी सवाल उठ रहे हैं, उसकी सीबीआई जांच कराई जाए।
नोर्मलाइजेशन पर भी रोक लगाने की मांग मजबूती के साथ रखी जाएगी। एनईवाययू के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राधे जाट ने बताया कि 13 जुलाई को हजारों की संख्या में युवाओं ने इंदौर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था। पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सीबीआई जांच को लेकर एक सप्ताह का समय युवाओं ने दिया था, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है, इसलिए अब आंदोलन के दूसरे चरण की पूरी तैयारी युवाओं ने कर ली है। प्रदेश के सभी जिलों से युवा आंदोलन के दूसरे चरण के लिए भोपाल पहुंचेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved