• img-fluid

    ऑनलाइन कार्यों के बहिष्कार के बाद पटवारी कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

  • August 09, 2021


    इंदौर। अपनी मांगों (demands) को लेकर पिछले एक माह से कामकाज बंद कर चुके पटवारियों (patwaris) की हड़ताल (strike) अब उग्र रूप ले चुकी है। जिला और तहसील स्तर के सभी ऑनलाइन कार्यों (online works) का बहिष्कार (boycott) करने के बाद कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल ( indefinite strike) पर चले जाएंगे। हड़ताल के कारण इंदौर सहित पूरे प्रदेश का राजस्व कार्य बिलकुल बंद हो गया है। हड़ताल में इंदौर के 285 तथा प्रदेश के अन्य जिलों व तहसीलों के लगभग 19 हजार पटवारी शामिल होंगे। पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज परिहार ने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व में पटवारियों (patwaris)  की मांगों (demands)  को पूरी करने का आश्वासन भी दिया जा चुका है, मगर ध्यान नहीं देने से उनमें आक्रोश व्याप्त है। अभी तक तो पटवारी भू-अभिलेख से जुड़े नक्शा, खसरा और बी-1 के काम कर रहे थे, लेकिन कल से वह भी बंद कर पूरी तरह हड़ताल पर उतर जाएंगे। पूर्व में पटवारियों (patwaris)  द्वारा सोशल मीडिया सहित सभी ऑनलाइन कार्यों को बंद कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 3 सूत्री मांगों को लेकर 7 जुलाई से इंदौर सहित पूरे प्रदेश के पटवारियों (patwaris)  द्वारा काला मास्क और काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से वेतन विसंगति का मामला है।

    Share:

    UP में बाढ़ का कहर : बांदा-कानपुर मार्ग बंद, सीएम आज करेंगे इटावा-औरैया का हवाई दौरा

    Mon Aug 9 , 2021
    कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज औरैया व इटावा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन जिलों में संचालित राहत व बचाव कार्यों की मौके पर समीक्षा भी करेंगे। जिला प्रशासन के मुताबिक यमुना में आई बाढ़ से अजीतमल और औरैया तहसील के 24 गांव प्रभावित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved