img-fluid

पटवारी को महंगी पड़ी ‘एक्टिंग’

October 12, 2020

  • बुजुर्ग महिला ने कमलनाथ सरकार की बताईं कमियां

भोपाल। प्रदेश कांगे्रस के मीडिया प्रमुख एवं विधायक जीतू पटवारी कभी बयान तो कभी ट्वीट को लेकर विवादों मेें रहते हैं। इस बाद उन्होंने सांवेर विधानसभा में एक महिला केा मंच पर मीडिया के सामने बुलाकर कमलनाथ सरकार की खामियां पूछता महंगा पड़ गया है। दरअसल बुजुर्ग महिला ने मीडिया के सामने ही यह बोल दिया कि कमलनाथ सरकार की कई कमियां थी। पटवारी महिला के मुंह से कमलनाथ सरकार की तारीफ सुनना चाहते थे, लेकिन उन्हें दांव उल्टा पड़ गया। पटवारी ने बुजुर्ग महिला को को मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया था। कहा कि ये हमारी दादी हैं। ईमानदारी से बताना, आपको हमारी सौगंध है, मैं आपका पोता हूं। कमलनाथ सरकार की क्या-क्या कमियां हैं। दादी ने झट से कहा- बहुत कमियां थीं। इस पर पटवारी ने कहा – जैसे। दादी बोलीं- बहुत कमियां थीं, फिर पटवारी ने कहा- जैसे… इस पर दादी ने कहा- यह तो याद नहीं, लेकिन बहुत कमियां थीं।

Share:

सिंधिया ने कसा तंज... सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

Mon Oct 12 , 2020
भोपाल। कांगे्रस नेता जीत पटवारी का महिला से कमलनाथ सरकार की कमियां पूछते वीडियेा वारयल हो गया है। इस पर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसा है। उन्होंने पटवारी का वीडियो अपलोड करते हुए ट्वीट पर लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। सिंधिया ने शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved