सिवनी। नगर के भैरोगंज परतापुर रोड (Bhaironganj Partapur Road of the city) निवासी 54 वर्षीय पटवारी (Patwari) ने मंगलवार को अपने घर में पंखे में तार-वायर से फांसी (hanging by wire) लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परतापुर रोड सूर्यवंशी कॉलोनी निवासी संतोष पुत्र तुलाराम सनोडिया मंगलवार सुबह पूजा पाठ करने के लिए आसपास लगे पौधों से फूलों को तोड़कर घर पहुंचा। घर में पत्नी घर के छत के ऊपर पानी की टंकी में पानी की व्यवस्था के लिए गई थी। तभी संतोष पटवारी घर के बेडरूम में गया और पंखे में फांसी का फंदा डालकर झूल गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि वह लखनादौन में पटवारी थे, जहां सर्विस के दौरान वे टर्मिनेट हो गए थे वही पटवारी का एक पुत्र इंदौर में रहकर किसी कंपनी में कार्यरत है साथ ही इनकी एक पुत्री अपने भाई के साथ इंदौर में रहती है व एक पुत्री का विवाह मरकावाडा में हुआ है जहां वह ससुराल में रहती है। मूल निवासी गांव हरनभटा कपुरदा छिंदवाड़ा वर्तमान में निजी मकान परतापुर रोड सूर्यवंशी कॉलोनी में बनाकर रहने वाले संतोष सनोडिया की मौत से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved