नागदा। लोकायुक्त टीम उज्जैन ने गुरुवार दोपहर दबिश देकर बेरछा हल्का के पटवारी जितेंद्रसिंह राणावत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरदबोचा। पटवारी ने बेरछा के एक ग्रामीण से सीमांकन के नाम पर रुपयों की मांग की थी जिसकी शिकायत आवेदक ने करीब 19 दिन पहले लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में की थी। जांच के बाद टीम ने जवाहर मार्ग डॉ. भिंडिया की गली स्थित पटवारी के आवास पर दबिश देकर उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया आवेदक बेरछा निवासी विश्वप्रतापसिंह पंवार ने 18 जून को लोकायुक्त अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को लिखित शिकायत की थी। शिकायत में आवेदक ने बताया था कि गांव में ही उनकी माता ललिताकुंवर व पिता नटवारसिंह के नाम से कृषि भूमि है जिसके सीमांकन के लिए पटवारी ने 10 हजार रुपए की मांग की थी। प्रत्येक सीमांकन पर 3500-3500 मिलाकर 7 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। लोकायुक्त एसपी ने मामले की जांच लोकायुक्त निरीक्षक श्रीवास्तव को सौंपी। जांच में शिकायत सही पाई गई। दबिश की योजना बनाई गई। गुरुवार को विश्वप्रताप सिंह रुपए लेकर पटवारी के आवास पर पहुंचा। जैसे ही विश्वप्रताप ने पटवारी को रुपए हाथ में दिए। टीम ने पटवारी को पकड़ लिया। कार्रवाई में आरक्षक विशाल, संदीप, महेंद्र, उमेश, कुणाल पुरोहित सहायक ग्रेड तीन भी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved