रतलाम: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में पटवारी ने सीमांकन के लिए 50,000 की रिश्वत मांगी थी. जब वह 40,000 रुपये किसान से ले रहा था तब लोकायुक्त पुलिस ने उस रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. लोकायक्त डीएसपी सुनील कुमार तलान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वाकर्मा को पंचेड में रहने वाले किसान की ओर से शिकायत मिली थी.
किसान गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड ने अपनी शिकायत में लोकआयुक्त पुलिस को बताया कि पटवारी रमेश चंद्र बैरागी द्वारा उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है. उनके द्वारा तहसील कार्यालय में अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया गया था, जिसके बाद पटवारी रमेश चंद्र बैरागी ने सीमांकन के लिए 50,000 की रिश्वत मांगी थी.
पटवारी ने कहा कि राशि नहीं दी तो सीमांकन नहीं हो पाएगा. इस पर किसान ने अपनी रजामंदी दे दी. इसके बाद उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर दी. लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को पटवारी रमेश चंद बैरागी को पंचेड के ग्राम पंचायत भवन से 40,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि पटवारी रमेश चंद्र बैरागी ने कहा था कि ₹40,000 काम होने से पहले और जब किसान के पास दस्तावेज पहुंचेंगे तब वह ₹10,000 की राशि ले लेगा. लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को जाल बिछाकर पटवारी रमेश चंद को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस के पास पटवारी के खिलाफ रिश्वतखोरी के तमाम सबूत भी मौजूद थे. हालांकि पटवारी ने पकड़े जाने के बाद खूब गिड़गिड़ा कर माफी मांगी मगर कार्रवाई नहीं रुकी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved