सिवनी। जिले के बरघाट विकासखंड (Barghat Block) अंतर्गत आने वाले ग्राम धारना में बुधवार की दोपहर को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के दल ने पटवारी अनूप मिश्रा (Patwari Anoop Mishra) को 11 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त दल में शामिल निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि ग्राम गोडागांव तहसील बरघाट निवासी पूनाराम पटले ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि उसकी बड़ी मां देवला बाई का मृत्यु प्रमाण पत्र वापस करने तथा उसकी 67 आरे जमीन जो कि उसके बड़े भाई निरंजन पटले के नाम चल गई थी उक्त जमीन से नाम हटाने व जमीन की रजिस्ट्री करने की एवज में पटवारी अनूप मिश्रा द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। जिस पर योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार की दोपहर को ग्राम धारना में दबिश दी और पूनाराम पटले द्वारा रिश्वत के रुपये पटवारी अनूप मिश्रा को दिये गये तथा अनूप मिश्रा पटवारी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
इस कार्यवाही के दौरान जबलपुर लोकायुक्त पुलिस दल में शामिल निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेन्द्र दीवान और अन्य लोकायुक्त पुलिस के सदस्य शामिल थे। आरोपित के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।