मध्यप्रदेश में कांग्रेस निजी क्षेत्र से करवाएगी जातिगत जनगणना
इंदौर । मध्यप्रदेश (MP) कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में प्रदेश में कांग्रेस की हार के लिए माफी (apologized) मांगी। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा निजी क्षेत्र की मदद से जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
प्रदेश में सरकार बनाएंगे
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने अपने भाषण में वर्ष 2028 में मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब आंबेडकर का मतलब न्याय, समानता, संविधान और धर्मनिरपेक्षता है।
आंबेडकर स्मारक में गए 50 नेता
वेटरनरी कॉलेज की सभा के बाद राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सहित प्रमुख नेता कार से आंबेडकर स्मारक पहुंचे। वहां उन्होंने 30 मिनट बिताए। इस दौरान वहां कांग्रेस के 50 नेता पहुंचे थे। इन नेताओं के नाम पहले से ही तय कर दिए गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved