img-fluid

लोकसभा चुनाव की हार के लिए पटवारी ने मांगी माफी

January 28, 2025

मध्यप्रदेश में कांग्रेस निजी क्षेत्र से करवाएगी जातिगत जनगणना

इंदौर । मध्यप्रदेश (MP) कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में प्रदेश में कांग्रेस की हार के लिए माफी (apologized) मांगी। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा निजी क्षेत्र की मदद से जातिगत जनगणना कराई जाएगी।



राहुल गांधी की उपस्थिति में महू के वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में संसद और विधानसभा का असर कम हो गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा 400 पार का नारा दिया गया था। इसके बावजूद उनकी सीटें कुल 240 आईं। कांग्रेस के जातिगत जनगणना के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि देश के खजाने का अधिकार गरीबों को मिलना चाहिए। मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा प्राइवेट सेक्टर के माध्यम से जातिगत जनगणना करवाई जाएगी। पटवारी ने कहा कि 1 वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के बाद पूरी कांग्रेस निराशा में थी। अब आज हम उत्साह से खड़े हो गए हैं। हम पार्टी का पुराना वैभव वापस लाएंगे। अगले 4 साल तक आराम नहीं करेंगे। पटवारी ने पिछले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के लिए राहुल गांधी से माफी मांगी। उन्होंने मंच पर अपने भाषण में कहा कि मध्यप्रदेश में मैं 10 सीटें भी जिताकर नहीं दे सका, इसके लिए माफी मांगता हूं। अगले लोकसभा चुनाव में हम इस घाटे की भरपाई करेंगे।

प्रदेश में सरकार बनाएंगे
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने अपने भाषण में वर्ष 2028 में मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब आंबेडकर का मतलब न्याय, समानता, संविधान और धर्मनिरपेक्षता है।

आंबेडकर स्मारक में गए 50 नेता
वेटरनरी कॉलेज की सभा के बाद राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सहित प्रमुख नेता कार से आंबेडकर स्मारक पहुंचे। वहां उन्होंने 30 मिनट बिताए। इस दौरान वहां कांग्रेस के 50 नेता पहुंचे थे। इन नेताओं के नाम पहले से ही तय कर दिए गए थे।

Share:

भोपाल के पास फार्म हाउस में 41 दिन से फरारी काट रहा था सौरभ शर्मा

Tue Jan 28 , 2025
भोपाल। परिवहन विभाग (Transport Department) का पूर्व आरक्षक (Former Reservist) सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि पिछले महीने 19 दिसंबर को लोकायुक्त छापे के बाद से सौरभ मप्र से बाहर ही नहीं गया। वह भोपाल (Bhopal) के पास फार्म हाउस ( farm house) में फरारी काट रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved