img-fluid

पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 10 जनवरी से 6 चरणों में, 13.50 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

December 16, 2020

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही पटवार सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले माह 10 जनवरी से 24 जनवरी तक 6 चरणों में किया जाएगा। बोर्ड ने परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 10, 17, और 24 जनवरी 2021 को सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक और दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दो पारियों में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

परीक्षा के लिए करीब साढ़े तेरह लाख आवेदन आए हैं। यानी, एक पद के लिए 305 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा है। कुल 4 हजार 421 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने विस्तृत गाइडलाइन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी वहां परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी ले सकेंगे।
बोर्ड के अनुसार अंग्रेजी अक्षर ए से सी तक के अभ्यर्थियों की परीक्षा 10 जनवरी को सुबह की पारी में होगी। इसके बाद डी से जे तक अभ्यर्थियों की परीक्षा दूसरी पारी में होगी। इसके एक सप्ताह बाद 17 जनवरी को के से एम तक के नाम वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा पहली पारी में और एन से क्यू तक के परीक्षार्थियों की परीक्षा दूसरी पारी में होगी। परीक्षा का पांचवां और छठां चरण 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसमें पहली पारी में एस से लेकर यू तक के अभ्यर्थियों की और दूसरी पारी में वी से जेड तक के सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पटवार भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। राज्य सरकार गत एक साल से लंबित भर्ती परीक्षाओं को जल्द से जल्द कराने के प्रयास में जुटी है। इसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने सभी संबंधित भर्ती एजेंसियों को हिदायत दे रखी है वे भर्ती परीक्षाओं के सभी चरण जल्द से जल्द करवाकर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दें ताकि बेरोजगार युवाओं को राहत मिल सके।

Share:

FY22 में भारत की GDP ग्रोथ रेट 10% होगी: एसएंडपी

Wed Dec 16 , 2020
नई दिल्ली। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने  चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को बढ़ाकर माइनस 9 फीसदी से माइनस 7.7 फीसदी कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने अर्थव्यवस्था में बढ़ती मांग और कोविड-19 के मामलों में कमी के चलते अपने अनुमान को संशोधित किया है. एसएंडपी ने एक बयान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved