मुंबई। राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और पत्रलेखा( Patralekhaa) ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी(marriage) की। शादी की तस्वीरें (marriage Photos) दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर साझा कीं, जहां बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें बधाई दी। शादी (marriage) की रस्में हिंदू रीति-रिवाज से निभाई गई। तस्वीरों में राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और पत्रलेखा( Patralekhaa) परफेक्ट कपल लग रहे हैं। शादी में राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) ने व्हाइट कलर की शेरवानी और लाल रंग का साफा कैरी किया। पत्रलेखा( Patralekhaa) ने लाल रंग का जोड़ा पहना। दुल्हन बनीं पत्रलेखा( Patralekhaa) किसी राजकुमारी की तरह नजर आईं। पत्रलेखा( Patralekhaa) का शादी का लहंगा सब्यसाची ने डिजाइन किया था। उनकी चुनरी ने सभी का ध्यान खींचा जिस पर बंगाली में कुछ लिखा हुआ था।
चुनरी पर लिखी बातों के जरिए पत्रलेखा( Patralekhaa) ने राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया। पत्रलेखा( Patralekhaa) की चुनरी पर बंगाली में लिखा था- ‘आमार पोरान भोरा भालोबाशा आमी तोमाए शोम्पोन कोरिलाम।‘ जिसका अर्थ है, ‘मैं अपना सारा प्यार तुम्हारे नाम करती हूं।‘
पत्रलेखा ही नहीं इससे पहले दीपिका पादुकोण की चुनरी की चर्चा भी खूब थी जिस पर लिखा था- ‘सौभाग्यवती भव’। शादी के लिए दीपिका ने भी सब्यसाची का ही आउटफिट पहना था।
राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने दोनों को बधाई दी। बॉलीवुड से फराह खान, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, निर्देशक मुदस्सर अजीज सहित अन्य लोग शामिल हुए।
राजकुमार राव और पत्रलेखा एक दूसरे को 11 साल से जानते हैं। शादी की तस्वीरें साझा करते हुए राजकुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी की है। पत्रलेखा का पति कहलाने पर उन्हें गर्व है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved