img-fluid

पत्रलेखा का खुलासा, लोग देते थे राजकुमार राव को छोड़ने की सलाह

September 13, 2024

मुंबई। राजकुमार राव और पत्रलेखा (Rajkumar Rao and Patralekha) ने लंबे रिलेशन के बाद शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। राजकुमार और पत्रलेखा (Rajkumar Rao and Patralekha) की खास बात यह है कि दोनों एक-दूसरे को ना सिर्फ पर्सनली (personally) बल्कि प्रोफेशनली भी सपोर्ट करते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा ने बताया कि कैसे दोनों ने अपने रिलेशन में कई चैलेंज का सामना किया है। इतना ही नहीं किसी ने तो राजकुमार को पत्रलेखा को छोड़ने तक की सलाह दी थी।

पत्रलेखा ने राजकुमार को दिया क्रेडिट
राजकुमार को लेकर अपने पहले इम्प्रेशन पर पत्रलेखा ने कहा कि उन्हें राज एक सिंपल आदमी लगे जिनमें आर्ट को लेकर काफी पैशन था। जब उनसे पूछा गया कि कैसा लगता है जब राजकुमार ने अपने करियर के सक्सेस का क्रेडिट उन्हें दिया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, यह गलत है। वह बस काफी नेक हैं। वह खुद अपनी मेहनत से इस खास मुकाम पर पहुंचे हैं।




राजकुमार हमेशा रहे साथ

अपनी लाइफ के मुश्किल समय के बारे में पत्रलेखा ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा वो दिन काफी ब्लर हैं मेरे लिए। राजकुमार और मम्मी-पापा की वजह से मैं इस जर्नी को पार कर रही हूं। तो क्रेडिट उनको जाता है जो मेरे साथ चट्टान की तरह रहे और देखिए 6 साल पहले उन्होंने स्त्री फिल्म दी। इसके अलावा बरेली की बर्फी भी दी। वह वॉक आउट कर सकते थे, लेकिन वह आगे बढ़ते रहे।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)


लोगों ने दी पत्रलेखा को छोड़ने की सलाह
पत्रलेखा ने आगे कहा, ‘कई लोगों ने उन्हें कहा कि आगे बढ़ो, देखो कई ऑप्शन हैं। लेकिन वह काफी खूबसूरत इंसान हैं। वह फेमिनिस्ट हैं एक सच्चे फेमिनिस्ट। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों इक्वल पार्टनर्स हैं लाइफ में और एक-दूसरे की सक्सेस में।’

स्त्री 2 की सक्सेस पर पत्रलेखा ने कहा, ‘मुझे लगता है अभी और कुछ भी आना बाकी है। नंबर्स शानदार हैं, लेकिन मुझे लगता है वह कुछ अलग हैं। मैं उनके साथ रहती हूं, उनके साथ रही हूं। मैंने उन्हें बढ़ते देखा है। मैं जानती हूं कि एक सीन के लिए वह क्या करते हैं।’

Share:

एमपी : इंदौर के उपचुनाव में जीती भाजपा, चार हजार वोट से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया

Fri Sep 13 , 2024
इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (municipal corporation) के वार्ड 83 (Ward 83) के उप चुनाव (by-election) में भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) की जीत हो गई है। भाजपा के जीतू राठौर (jeetu rathore) को 6490 और कांग्रेस के उम्मीदवार (Congress candidate)  विकास जोशी (Vikas Joshi) को 2235 वोट मिले हैं। भाजपा उम्मीदवार 4255 वोटों (votes) से चुनाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved