मुंबई। राजकुमार राव और पत्रलेखा (Rajkumar Rao and Patralekha) ने लंबे रिलेशन के बाद शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। राजकुमार और पत्रलेखा (Rajkumar Rao and Patralekha) की खास बात यह है कि दोनों एक-दूसरे को ना सिर्फ पर्सनली (personally) बल्कि प्रोफेशनली भी सपोर्ट करते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा ने बताया कि कैसे दोनों ने अपने रिलेशन में कई चैलेंज का सामना किया है। इतना ही नहीं किसी ने तो राजकुमार को पत्रलेखा को छोड़ने तक की सलाह दी थी।
पत्रलेखा ने राजकुमार को दिया क्रेडिट
राजकुमार को लेकर अपने पहले इम्प्रेशन पर पत्रलेखा ने कहा कि उन्हें राज एक सिंपल आदमी लगे जिनमें आर्ट को लेकर काफी पैशन था। जब उनसे पूछा गया कि कैसा लगता है जब राजकुमार ने अपने करियर के सक्सेस का क्रेडिट उन्हें दिया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, यह गलत है। वह बस काफी नेक हैं। वह खुद अपनी मेहनत से इस खास मुकाम पर पहुंचे हैं।
View this post on Instagram
लोगों ने दी पत्रलेखा को छोड़ने की सलाह
पत्रलेखा ने आगे कहा, ‘कई लोगों ने उन्हें कहा कि आगे बढ़ो, देखो कई ऑप्शन हैं। लेकिन वह काफी खूबसूरत इंसान हैं। वह फेमिनिस्ट हैं एक सच्चे फेमिनिस्ट। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों इक्वल पार्टनर्स हैं लाइफ में और एक-दूसरे की सक्सेस में।’
स्त्री 2 की सक्सेस पर पत्रलेखा ने कहा, ‘मुझे लगता है अभी और कुछ भी आना बाकी है। नंबर्स शानदार हैं, लेकिन मुझे लगता है वह कुछ अलग हैं। मैं उनके साथ रहती हूं, उनके साथ रही हूं। मैंने उन्हें बढ़ते देखा है। मैं जानती हूं कि एक सीन के लिए वह क्या करते हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved