img-fluid

Patna: फाइव स्टार सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन, प्रदर्शन के बीच प्रशांत किशोर की इतनी चर्चा क्‍यो, जाने

January 04, 2025

नई दिल्‍ली । बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द(BPSC 70th exam cancelled) कराने की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन(support of students) में पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan, Patna)में तीन दिनों से अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर(Prashant Kishor, founder of Jan Suraj) की जितनी चर्चा है। उनती ही सुर्खियों में आमरण अनशन स्थल पर खड़ी करोड़ों की फाइव स्टार सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन की भी है। जिसमें हर हाइटेक फैसिलिटी मौजूद है। बाहर से चमचमाती वैनिटी वैन अंदर से भी लग्जरी सुविधाओं से लैस है। इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। वैन में आलीशान बेड है, गद्देदार सोफा, एसी, पंखे, अत्याधुनिक वॉशरूम जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

बॉलीवुड के एक्टर भी शूटिंग के दौरान कुछ इसी तरह की वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि इस वैनिटी वैन में प्रशांत किशोर रुकेंगे या फिर नहीं। लेकिन इस वैनिटी वैन की चर्चा खूब हो रही है। आपको बता दें बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है। प्रशांत किशोर ने गुरुवार की पूरी रात कड़ाके की ठंड में अपने समर्थकों के साथ गांधी मूर्ति के नीचे खुले आसमान में बैठे रहे।


प्रशांत किशोर का आमरण अनशन समाप्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार की शाम पहल की। पटना के एडीएम स्तर के अधिकारी ने धरनास्थल पर जाकर उनसे बातचीत की और उन्हें अनशन को समाप्त कर वापस जाने को कहा। प्रशांत किशोर ने एडीएम को साफ तौर पर कहा कि धरना वापस लेना अब संभव नहीं, हजारों बच्चों का विश्वास मुझपर है। अधिकारियों के अनुरोध को खारिज करते हुए जन सुराज के संस्थापक ने अफसरों से कहा कि उनकी सिर्फ एक शर्त है, सीएम नीतीश कुमार आंदोलन कर रहे छात्रों से वार्ता करें। इस बीच गांधी मैदान में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों और जवानों को तैनात किया गया है।

Share:

Siri spying: गुप्त रूप से कॉल रिकार्ड करने के मामले में एपल पर 815 करोड़ का जुर्माना

Sat Jan 4 , 2025
नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज तकनीकी कंपनी एपल (Apple) ने सीरी जासूसी (Siri spying) मामले को लेकर 9.5 करोड़ डॉलर ($95 million) (करीब 815 करोड़ रुपये) के भुगतान पर सहमति जताई है। एपल उस मुकदमे का निपटारा करना चाहती है जिसमें आईफोन (iPhone) और अन्य ट्रेंडी डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले लोगों की जासूसी करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved