पटना । विश्व का सबसे बड़ा मास्क बनाकर पटना जिला प्रशासन ने विश्व रिकार्ड बनाने का दावा किया है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग ने 850 वर्ग मीटर का मास्क बनाया है। इसे पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाल के बाहर भवन के मुख्य द्वार पर लगाया गया है।
डीएम रवि कुमार ने दावा किया कि यह विश्व का सबसे बड़ा मास्क है। जेंथी ग्रीस में लगभग 778 वर्ग फीट के फेस मास्क बना था जबकि सउदी अरबिया में अबीर अल खलील ट्रेडिंग कंपनी ने 776 वर्ग फीट का विशालतम फेस मास्क बनाया था लेकिन, पटना का फेस मास्क 850 वर्ग फीट का है। इसे 15 दिनों में 100 से अधिक लोगों ने मिलकर तैयार किया है। पटना जिला प्रशासन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने का प्रयास कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved