दीवाली और छठ पूजा के पहले बिहार और उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्रियों को राहत
इंदौर। नियमित ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाने के बाद अब रेलवे पटना स्पेशल ट्रेन भी शुरू करने जा रहा है। 15 अक्टूबर से इस ट्रेन को शुरू करने के संकेत मिले हैं। यह ट्रेन दीवाली और छठ पूजा का पर्व मनाने अपने घर जाने वाले लोगों के लिए राहत साबित होगी। अभी इन्दौर से पटना के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है।
हालांकि कोरोना ने उत्तरप्रदेश और बिहार में रहने वाले परिवारों को काफी प्रभावित किया है। लॉकडाउन में ये लोग अपने घर चले गए थे और इसमें से तो बहुत से अभी तक वापस नहीं लौटे हैं, लेकिन जो लोग इन्दौर आसपास के शहरों में काम करने आए हैं वे दीवाली और छठ पूजा का त्यौहान मनाने अपने घर जाते ही हैं। इसीलिए रेलवे प्रशासन ने पटना स्पेशल टे्रन चलाने का निर्णय लिया है। 15 अक्टूबर से यह ट्रेन चलाई जाएगी। अभी तक पुराने समय और पुराने रूट से ही ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह संकेत दिल्ली से मिल गए है कि ट्रेन चलाना है, लेकिन उसका फाइनल कार्यक्रम नहीं आया है। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवम्बर तक चलाई जाएगी। 15 अक्टूबर से ही दो और ट्रेनें शुरू की जा रही है, जिसमें मुंबई के लिए अवन्तिका एक्सप्रेस और गुवाहाटी के लिए कामाख्या एक्सप्रेस को चलाए जाने की हरी झंडी मिल गई है। इसके बाद स्थानीय रेलवे प्रशासन ने ट्रेन चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
बीएलओ निलंबित… कृषि वैज्ञानिक पर भी गाज
सहायक शिक्षक पर लापरवाही के अलावा महिला पटवारी से अभद्र व्यवहार करने और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सांवेर को मिली, जिस पर उन्होंने निलंबित के आदेश जारी किए। इसी तरह भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र इंदौर के प्रधान वैज्ञानिक केसी शर्मा के विरूद्ध भी आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है। उनकी ड्यूटी सेक्टर क्र. 30 में लगाई गई थी, जहां वे नहीं पहुंचे, इसके बाद कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई शुरू करवाई।
शिकायत मिलते ही उडऩदस्ता पहुंचेगा मौके पर
होने वाली चुनावी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय सी-विजिल कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें मोबाइल एप भी है। इस एप को भी डाउनलोड कर फोटो, वीडियो के माध्यम से शिकायत कर सकेगा और प्राप्त शिकायतों का 15 से 20 मिनट में निराकरण करवाने का दावा किया गया है। मौके पर टीम भेजकर उसका निराकरण और आवश्यकता पडऩे पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। कंट्रोल रूम द्वारा नजदीक ही तैनात टीम को मौके पर जाने की सूचना दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved