पटना. इस वक्त बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में लूट (looted) की घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना से सटे पलीगांज के दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र कोरैया स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दिनदहाड़े अपराधियों बैंक लूट लिया. घटना की जानकारी पाकर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक से करीब 21 लाख की लूट हुई है.
घटना के बाद से पुलिस मौके पर पहुंचकर बैंक लूटकांड की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि सोमवार को पलीगांज के दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र कोरैया स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बैंक खुलने के महज कुछ घटने बाद ही बैंक लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस बैंक लूट कांड में अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी है.
बता दें, हाल के दिन में बिहार में लूट की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. आए दिन किसी न किसी बैंक, आभूषण दुकान, घर, सीएसपी सेंटर, पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट की घटना देखने को मिल रही है. बीते हफ्ते ही बिहार के पूर्णिया जिले में तनिष्क ज्वेलरी शॉप में 3 करोड़ का सोना लूट लिया गया था.
वहीं 2 दिन पहले ही गया में अपराधियों ने एयरटेल कार्यालय में एक कर्मचारी को गोली मारकर करीब 14.5 लाख रुपये लूट लिए थे. वहीं बीते 15 जून को आरा के गजराजगंज थाना के चौकीपुर पासवान चौक से ग्रामीण बैंक की सीएसपी से एक लाख बीस हजार की लूट और 8 जुलाई को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा स्टेट बैंक की सीएसपीसे 3 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved