img-fluid

पटना: कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

  • April 11, 2025

    पटना। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा निकाल रही है। इस पदयात्रा का नेतृत्व NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार कर रहे हैं। शुक्रवार को कन्हैया कुमार और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने की कोशिश की। यहां उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने कन्हैया कुमार कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

    NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पटना पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद कोतवाली थाना लाया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोकने पर पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। दरअसल, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव और सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपना चाहते थे। कन्हैया कुमार के साथ साथ यूथ कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है। उन्हें पटना के कोतवाली थाना लाया गया है।


    शुक्रवार को कांग्रेस पटना में सड़कों पर उतरी। कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने पटना में बड़ा प्रोटेस्ट किया और सीएम हाउस के घेराव की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने बीच में ही कांग्रेस का प्रोटेस्ट रोक दिया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और हालात बेकाबू होते पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद कन्हैया कुमार समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

    पटना में कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए। उन्होंने कहा- “सरकार को बिहार से लाखों की संख्या में जारी पलायन को रोकना चाहिए। हम जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। युवा हमारे साथ सड़कों पर उतरे हैं। सरकार केवल गुमराह करने के लिए आंकड़े जारी करती है जबकि वास्तविकता इससे कोसों दूर है।” वहीं, कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा- “लोकतंत्र में हर किसी को अपना काम करने का अधिकार है। कांग्रेस बिहार में कोई ताकत नहीं है, यह आरजेडी पर निर्भर है।”

    Share:

    महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज के शोषित और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Fri Apr 11 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले (Mahatma Jyotiba Phule) ने समाज के शोषित और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए (For the Welfare of the Oppressed and Deprived sections of the Society) अपना जीवन समर्पित कर दिया (Dedicated his Life) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved