img-fluid

पटना: विश्‍वेश्‍वरैया भवन में अचानक लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी NDRF की टीम

May 11, 2022

पटना. वश्‍वेश्‍वरैया भवन में अचानक से भीषण आग लग गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्‍क्‍यू किया गया. विश्‍वेश्‍वरैया भवन (Visvesvaraya Bhawan) में आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. साथ ही पुलिस की टीम भी मौके मौजूद है. एसडीओ ने बताया कि विश्वेश्वरैया भवन में आग से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है. सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने मीडियाकर्मियों(media persons) को अंदर जाने से रोक दिया है. बताया जा रहा है कि ऊपरी मंजिल से अभी धुआं और आग की लपटें निकल रही हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है, लेकिन आग लगातार फैलती ही चली गई. इसके बाद अब NDRF की टीम को मौके बुलाया गया है.



पटना (Patna) के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विश्‍वेश्‍वरैया भवन में रेनोवेशन का काम चल रहा था. उन्‍होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. आग का फैलाव ज्‍यादा होने पर NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है. साथ ही पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से फायर इंजन भी मंगवाया गया है. बता दें कि विश्‍वेश्‍वरैया भवन के जिस हिस्‍से में आग लगी है, वहां लघु जल संसाधन, ग्रामीण कार्य और योजना विभाग के कार्यालय हैं. आग का असर तीसरी से पांचवीं मंजि‍ल तक हुआ है. हालांकि, तीसरी मंज‍िल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है, मगर भवन के ऊपर के ह‍िस्‍से में आग बुझाने में मुश्‍क‍िल आ रही है. बता दें कि विश्वेश्वरैया भवन में इन दिनों मेंटेनेंस का काम चल रहा है और इसे नया लुक दिया जा रहा है. इसके लिए बीते कई महीनों से यहां निर्माण का काम जारी है. बताया जा रहा है कि इसी निर्माण कार्य के दौरान ही ऊपरी मंजिल पर आग लग गई. यहां महत्वपूर्ण विभागों के सरकारी दस्तावेजों (official documents) को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

आग की लपटें और काला धुआं
विश्‍वेश्‍वरैया भवन में आग कैसे लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते भवन में आग लगी होगी. विश्‍वेश्‍वरैया भवन में आग लगने की सूचना पर तत्‍काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग को नियंत्रित करने में जुट गई. जिस फ्लोर पर आग लगी थी, उसे बुझा दिया गया है, लेकिन 5वीं मंजिल से अभी भी काला धुआं निकल रहा है. कमरे में आग की लपटें उठ रही हैं.

ग्रामीण विकास मंत्री का ऑफिस तबाह
विश्‍वेश्‍वरैया भवन में लगी आग से ब‍िहार ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री का ऑफिस पूरी तरह से तबाह हो गया है. आग लगने से सरकार को भारी क्षति होने का अनुमान है. ADM (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है जिसे काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. उनहोंने बताया कि फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, जिला प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए एयरपोर्ट से सहायता मांगी है. एयरपोर्ट से हाइड्रोलिक सिस्टम को मंगाया गया है.

Share:

घर में शौचालय नहीं होने पर नवविवाहिता ने की खुदकुशी, 6 अप्रैल को प्रेमी से की थी शादी

Wed May 11 , 2022
कुड्डालोर: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के एक इलाके में 27 वर्षीय महिला ने अपने पति के घर में शौचालय न होने के चलते खुदकुशी कर ली. कुड्डालोर जिले के अरिसिपेरियनकुप्पम गांव की रहने वाली और एक निजी अस्पताल में काम करने वाली राम्या ने 6 अप्रैल को कार्तिकेयन से शादी की थी. सूत्रों के मुताबिक, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved