img-fluid

Isolation कोचों में आज से भर्ती होंगे मरीज

April 25, 2021

  • चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आइसोलेशन कोच का किया निरीक्षण
  • भोपाल स्टेशन पर 20 कोचों में 292 मरीजों को भर्ती करने की होगी सुविधा

भोपाल। भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) पर खड़े किए आइसोलेशन (Isolation) कोचों में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा आज सुबह से शुुरु हो गई। यह पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन के नियंत्रण में रहेगी। यहां सिर्फ उन्हीं मरीजों को भर्ती किया जाएगा जो बिना लक्षण वाले हैं। प्लेटफार्म नंबर छह (Platform number six) पर खड़े किए गए 20 कोचों मेें 292 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा (Facility) होगी। सभी स्लीपर कोच (Sleeper Coach) हैं। इनमें मरीजों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर (Cooler) लगाए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwash Kailash Sarang) और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया (Avnish Lawaniya) के साथ एडीआरएम (DRM) ने आइसोलेशन कोच (Isolation coach) का निरीक्षण किया। एडीआरएम गौरव राजपूत (ADRM Gaurav Rajput) ने बताया कि अलग-अलग कोचों में बिस्तरों की क्षमता अलग-अलग है। हर कंपार्टमेंट (Compartment) में नीचे की दोनों बर्थ पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इस तरह एक कोच में 18 मरीजों को भर्ती किया जाएगा। कुछ में इससे कम की क्षमता है। उन्होंने बताया कि उन मरीजों को एक साथ रहने का मौका मिल जाएगा जिनके परिवारों में कई लोग संक्रमित हैंं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और रेलवे (Railway) के अफसरों ने शनिवार को इन कोचों का मुआयना किया।

इन कोचों को भरने के बाद हबीबगंज में शुरू होगी सुविधा
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हबीबगंज में भी आइसोलेशन कोचों में भी मरीजों को भर्ती करने के लिए उनकी पूरी तैयारी है। जैसे ही जिला प्रशासन की तरफ से जरूरत बताई जाएगी। इन कोचों को प्लेेटफार्म नंबर एक पर खड़ा कर दिया जाएगा। भोपाल के खड़े किए गए कोचों के लगभग बराबर ही यहां भी मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

यात्रियों के आने-जाने का रास्ता बंद
भोपाल के छह नंबर प्लेटफार्म पर आइसोलेशन कोच खड़े किए जाने की वजह से इधर से स्टेशन आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। अभी सभी यात्रियों को एक नंबर की तरफ से आना-जाना होगा। हबीबगंज में भी एक नंबर प्लेटफार्म पर आइसोलेशन कोच खड़े होने के बाद एक नंबर प्लेटफार्म होकर यात्रियों का आना-जाना बंद हो जाएगा।

Share:

कंपनी ने Aurobindo और Chirayu को 4,800 रेमडेसिविर कैसे दिए?

Sun Apr 25 , 2021
भाजपा नेता गोविंद मालू ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र भोपाल। खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू (Govind maalu) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखकर मांग की है कि दवाई कम्पनियों (Pharmaceutical companies) की मनमानी पर सरकार कड़ी कार्रवाई करे। रेमडेसिविर (Ramdesvir) जैसा प्राण रक्षक इंजेक्शन (Injection) जब निजी अस्पतालों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved