img-fluid

मरीजों को निकाला बाहर… गाजा के हॉस्पिटल में इजराइली सेना ने लगाई आग

December 28, 2024

डेस्क: इजराइल सेना ने एक बार फिर गाजा के एक और हॉस्पिटल को निशाना बनाया है. शुक्रवार से इजराइली सेना हॉस्पिटल के आसपास के इलाकों बमबारी कर रही थी. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल सेना ने शुक्रवार रात गाजा के कमाल अदवान हॉस्पिटल में रेड मारी और बाद में उसको आग के हवाले कर दिया.

स्थानीय अधिकारियों ने इजराइल की इस कार्रवाई को ‘बर्बर’ बताया है. खबरों के मुताबिक कमाल अदवान के ज्यादातर वार्ड आग में जलकर खाक हो गए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इजराइली सेना ने कमाल अदवान हॉस्पिटल के डायरेक्टर हुसाम अबू सफिया सहित दर्जनों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि सैनिकों की ओर से जबरन हॉस्पिटल खाली कराने के बाद कई मरीजों का क्या हुआ, यह अज्ञात है.


कमाल अदवान हॉस्पिटल में करीब 300 मरीज एडमिट थे. इजराइल सेना ने पहले परिसर में हवाई हमला किया, इसके बाद हॉस्पिटल पर धावा बोल दिया और सारे मरीजों और स्टाफ को निकालने के बाद आग लगा दी. इनमें से कई मरीज लाइफ सेविंग इक्युपमेंट पर निर्भर थे, कड़ाके ठंड में उन सभी को खुले में छोड़ दिया गया. जिससे उनका जान को और खतरा बढ़ गया है.

संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि इजराइल की ओर से गाजा के हेल्थ स्ट्रक्चर को ‘व्यवस्थित रूप से नष्ट करना’ हजारों फिलिस्तीनियों के लिए मौत की सजा है. फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली UN एजेंसी UNRWA ने मानवीय सहायता की जल्द से जल्द मांग की है, क्योंकि गाजा में बच्चे ठंड से मर रहे हैं.

Share:

गुलमर्ग-शिमला में माइनस में तापमान, चमोली में स्कूल बंद, श्रीनगर में बर्फबारी से हाईवे बंद

Sat Dec 28 , 2024
डेस्क: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से कई जगहों पर ट्राफिक जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही हैं. ऐसे में इन इलाकों में नया साल सेलिब्रेट करने वाले लोग रास्ते में ही फंस गए हैं. बर्फबारी की वजह से हिमाचल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved