• img-fluid

    सिलिकॉन सिटी में घूमते-फिरते मरीज

  • February 26, 2021

    • कल फिर 6 निकले…गोयल विहार सहित 68 इलाके संक्रमित

    इन्दौर। लगातार संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी सिलिकॉन सिटी, सुदामा नगर, जानकी नगर, गुमाश्ता नगर जैसी कॉलोनियों के लोग बेपरवाह होकर घूम-फिर रहे हैं। विहार सहित 68 इलाकों में 107 नए संक्रमित मिले हैं। सिलिकॉन सिटी में पिछले तीन दिन में 14 नए संक्रमित मिले हैं। कल भी यहां सबसे ज्यादा 6 संक्रमित निकले हैं। संक्रमित मरीज कॉलोनी में घूम-फिर रहे हैं और जिससे अन्य लोग भी संपर्क में आ रहे है। वहीं गोयल नगर महालक्ष्मी नगर में भी कल 4-4 नए संक्रमित निकले है। सुदामा नगर में लगातार नए संक्रमित मिल रहे है। यहां फिर 3 नए मरीज मिले, वहीं जानकी नगर एक्सटेंशन में भी 3 मरीज मिले है। साथ ही विजय नगर, गुमास्ता नगर, मुसाखेड़ी, मनोरमागंज, आलोक नगर, नगिन नगर, शिवम पुरी कालोनी, गुलमोहर कालोनी में 2-2 नए संक्रमित मिलने के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे है, और बिना मास्क के घरों से निकल रहे है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। कल क्षेत्र वार सूची के अनुसार जिले में कुल 107 संक्रमित मिले है। कुल 68 क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमित मिले है।


    Share:

    INDORE : सीरो सर्वे से पता चलेगा कब तक रहती है एंटीबॉडी

    Fri Feb 26 , 2021
      1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का पंजीयन शुरू… 81 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को लग गया दूसरा डोज भी इंदौर। कोरोना संक्रमण (corona infection) बढऩे के साथ उसके बचाव के तरीकों पर भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। अभी जिनोम सिक्वेंस का भी पता लगाया जा रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved