इन्दौर। लगातार संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी सिलिकॉन सिटी, सुदामा नगर, जानकी नगर, गुमाश्ता नगर जैसी कॉलोनियों के लोग बेपरवाह होकर घूम-फिर रहे हैं। विहार सहित 68 इलाकों में 107 नए संक्रमित मिले हैं। सिलिकॉन सिटी में पिछले तीन दिन में 14 नए संक्रमित मिले हैं। कल भी यहां सबसे ज्यादा 6 संक्रमित निकले हैं। संक्रमित मरीज कॉलोनी में घूम-फिर रहे हैं और जिससे अन्य लोग भी संपर्क में आ रहे है। वहीं गोयल नगर महालक्ष्मी नगर में भी कल 4-4 नए संक्रमित निकले है। सुदामा नगर में लगातार नए संक्रमित मिल रहे है। यहां फिर 3 नए मरीज मिले, वहीं जानकी नगर एक्सटेंशन में भी 3 मरीज मिले है। साथ ही विजय नगर, गुमास्ता नगर, मुसाखेड़ी, मनोरमागंज, आलोक नगर, नगिन नगर, शिवम पुरी कालोनी, गुलमोहर कालोनी में 2-2 नए संक्रमित मिलने के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे है, और बिना मास्क के घरों से निकल रहे है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। कल क्षेत्र वार सूची के अनुसार जिले में कुल 107 संक्रमित मिले है। कुल 68 क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमित मिले है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved