इंदौर। प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची में पुराने इलाकों में भले ही संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन नए इलाके घटे हैं। आज 9 नए इलाकों में 12 कोरोना मरीजों ने दस्तक दी है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें खंडवा नाका, विलेज बिज्जूखेड़ी, शिवनाथ टाउनशिप, कंचन विहार कॉलोनी, कैलोद करताल, बल्लभ विहार कॉलोनी, विलेज सिहाना, राजकुमार नगर एवं पवनधाम कॉलोनी हैं। संक्रमित इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लाबरिया भेरू, शक्कर बाजार और लोधीपुरा सहित अन्य इलाकों में मिले एक दर्जन संक्रमित
प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची में लाबरिया भेरू, शक्कर बाजार एवं लोधीपुरा सहित अन्य इलाकों में एक दर्जन संक्रमित मरीज आए हैं। प्रशासन की टीम ने उनके घर पहुंचकर अस्पताल भिजवाने के साथ ही परिजनों व आसपास के लोगों के सैंपल लिए हैं। तहसीलदार चरणजीत सिंह हुड्डा ने बताया कि जंगमपुरा, लाबरिया भेरू, नियर यूनिक हॉस्पिटल, लोधीपुरा शनि मंदिर रोड, शक्कर बाजार मेन रोड, माधव वासंतिक धर्मशाला, शगुन रेसीडेंसी एमओजी लाइन एवं स्वस्तिक नगर एमओजी लाइन में संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से पांच को जहां अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं सात का घर पर ही इलाज किया जा रहा है।
विजय नगर, एमआईजी एवं लसूडिय़ा में आए 45 पॉजिटिव
आज की सूची में विजय नगर, एमआईजी एवं लसूडिय़ा क्षेत्र में 45 संक्रमित मरीज आए हैं। एसडीएम पराग जैन के मुताबिक सबसे ज्यादा लसूडिय़ा में 16, एमआईजी में 15 एवं विजय नगर में 9 लोग महामारी की चपेट में आए हैं।
एरोड्रम इलाके में दो दर्जन पॉजिटिव
आज की सूची में एरोड्रम इलाके में फिर दो दर्जन संक्रमित मरीज मिले हैं। उल्लेखनीय है कि 3 दिनों से इस इलाके में संक्रमित मरीजों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved