• img-fluid

    शालीमार टाउनशिप-शांति निकेतन में मिले मरीज, दो परिवारों के 7 सदस्य एक साथ कोरोना पॉजिटिव

  • October 28, 2021

    इंदौर।  बीते तीन दिनों में 25 कोरोना (corona) मरीज मिल गए, जबकि इसके पूर्व लगातार एक-दो मरीज ही मिल रहे थे। लिहाजा जनता को लगातार सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं, क्योंकि दीपावली त्योहार (diwali festival)  के मद्देनजर बाजारों में अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। अभी जो मरीज मिल रहे हैं उनमें भी सभी एक ही परिवार के हैं। कल रात जारी बुलेटिन में जो 8 पॉजिटिव बताए गए उनमें से 7 सदस्य दो परिवारों के ही हैं। कक्कड़ और झंवर परिवार शालीमार टाउनशिप (shalimar township) और शांति निकेतन (shantiniketan) निवासी हैं, जिनके सदस्य कोरोना संक्रमित हुए। वहीं एक महिला, जो दुबई (dubai)  जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी, वह वहां जांच में संक्रमित पाई गई, जिसे कोविड सेंटर भिजवाया गया। फिलहाल इस सेंटर में 20 मरीजों का इलाज चल रहा है।


    अभी जो नए कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिल रहे हैं उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों की सैम्पलिंग भी करवाई जा रही है। डेढ़ सौ से अधिक सैम्पल बीते दो दिनों में ही इन संक्रमित लोगों से जुड़े सदस्यों के लिए गए हैं। तीन दिनों में कुल 25 नए कोरोना मरीज मिल गए हैं। कल रात भी जारी मेडिकल बुलेटिन में 6518 सैम्पलों की जांच में 8 मरीज पाए गए। उसके पूर्व भी 8 और उसके एक दिन पहले 9 मरीज मिले थे, जिसके चलते फिलहाल उपचाररत कोरोना मरीजों की संख्या 30 हो गई है, जिनमें दो कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। कल जो 8 मरीज मिले उनमें 7 तो दो परिवारों के ही शामिल हैं। कक्कड़ और झंवर परिवार के ये मरीज संक्रमित हुए हैं, जो शालिमार टाउनशिप (shalimar township) और शांति निकेतन (shantiniketan) निवासी हैं। लिहाजा इन दोनों क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन (sanitization) के साथ सैम्पलिंग भी स्वास्थ्य विभाग का अमला आज करेगा। वहीं 72 साल की एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई, जो दुबई जा रही थी। एक दिन पहले करवाई आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव मिली, जबकि एयरपोर्ट पर दुबई (dubai) फ्लाइट से पहले इंस्टा डायग्नोस्टिक प्रालि द्वारा रैपिड आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाता है, जिसमें यह महिला पॉजिटिव पाई गई। इसके चलते एयरपोर्ट पर भी हडक़म्प मचा और सेनिटाइजेशन भी करवाना पड़ा। महिला को राधास्वामी सत्संग स्थित कोविड केयर सेंटर भिजवाया गया, जहां फिलहाल 20 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि ये सारे मरीज ए-सिम्टोमैटिक ही हैं। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने भी उन लोगों से अनुरोध किया, जिनका दूसरा वैक्सीन डोज बचा है कि वे तुरंत उसे लगवाएं और अभी त्योहार के मद्देनजर भी पर्याप्त सावधानी-सतर्कता बरतें। अभी बाहर से आने वाले लोग ही संक्रमित अधिक मिल रहे हैं, जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री निकल रही है और एक ही परिवार के अधिकांश सदस्य पॉजिटिव हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  के सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उन्हें कोविड सेंटर और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इनके सम्पर्क में आए सभी लोगों की सैम्पलिंग भी करवाई जा रही है। निपानिया, सपना-संगीता रोड, सिद्धि विनायक से लेकर महू के मिलिट्री एरिया में पिछले दिनों कोरोना मरीज मिले हैं, जहां पर सैम्पलिंग के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। वहीं कुछ लोग नए वेरिएंट एवाय-4 से भी संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  की टीमें लगातार इन संक्रमित परिवारों और उससे जुड़े लोगों की सैम्पलिंग की जुटी हैं और कॉन्ट्रेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।


    6.90 करोड़ को प्रदेश में लग गए डोज
    कल दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन (prime minister ayushman india health infrastructure mission) के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन (Vaccination)  की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान भी मौजूद रहे। गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में अभी तक 6 करोड़ 90 लाख से अधिक वैक्सीन (Vaccine) डोज लगाए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 5 करोड़ को पहला डोज और 1 करोड़ 92 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। इनमें 47 फीसदी डोज महिलाओं को और 53 फीसदी डोज पुरुषों को लगाए गए। वहीं पहले डोज के वैक्सीनेशन (Vaccination) में प्रदेश 90.6 प्रतिशत कवरेज के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन में पहले स्थान पर है।

    Share:

    Katrina Kaif और Vicky Kaushal लेने वाले है सात फेरे? एक्ट्रेस ने ये कहा

    Thu Oct 28 , 2021
    मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस साल दिसंबर में शादी की खबर ब्रेक हुई. इस खबर ने स्टार के फैंस को बेहद एक्साइटेड कर दिया. पिछले कुछ समय से दोनों की डेटिंग की अफवाह तो है, लेकिन न तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved