• img-fluid

    कोरोना की जांच घटने से मरीज घटे

  • October 11, 2020


    फिर भी जांच के मुकाबले पॉजिटिव मरीजों का प्रतिशत बढऩे से खतरा कम नहीं

    इन्दौर। पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीजों की जांच घटने के कारण मरीजों की संख्या में भी कमी आई है, लेकिन इसका प्रतिशत घटने की बजाय अभी भी 15 प्रतिशत के ऊपर है जो चिंता का विषय है। कम होते आंकडृों को देखकर तय नहीं किया जा सकता कि खतरा कम हो रहा है।
    कल हुई 2 हजार 411 मरीजों की जांच में से 429 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इसमें रेपिड और आरटीपीसीआर की जांच भी शामिल हैं। ांकडृों पर निगाह डाली जाई तो 6 अक्टूबर से मरीजों की संख्या में कमी आती जा रही है। 6 तारीख को 482 मरीज पॉजिटिव आए थे और उसके बाद 7 को 469, 8 को 441, 9 को 439 और 10 अक्टूबर को 429 मरीज आए हैं। लगातार घटते आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि शहर से मरीजों की संख्या कम होने लगी है, लेकिन यह सब कम जांच के कारण हो रहा है। इस महीने के आंकड़े देखे जाए तो सर्वाधिक मरीज 1 अक्टूबर को 495 आए थे, लेकिन उसके बाद यह आंकड़ा इसके बाद नहीं बढ़ा है, लेकिन प्रतिशत के आधार पर देखा जाए तो पिछली 7 तारीख को हुई जांच में 469 मरीज निकले, जिनका प्रतिशत 20.79 था। जांच के हिसाब से सर्वाधिक आंकड़ा इसी दिन आया था। पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि जांच में कमी आई है और उसके कारण ही मरीजों की संख्या घटने लगी है। कल मात्र 2 हजार 411 मरीजो की जांच हुई थी। इसमें पॉजिटिव मरीजों का प्रतिशत देखा जाए तो यह 17.79 आ रहा है जो किसी भी तरह से कम नहीं है। इसलिए कम आंकड़ों को देखकर यह नहीं लगना चाहिए कि खतरा धीरे-धीरे टलता जा रहा है।

    635 ने गंवाई जान
    पहले प्रतिदिन 2 से 3 मरीजों की मौत अस्पतालों में हो रही थी, लेकिन अक्टूबर माह में इनकी संख्या में भी वृद्धि हुई है और प्रतिदिन मौत के आंकड़े का औसत 5 तक पहुंच गया है। 1 अक्टूबर को मृतकों की संख्या 578 थी, लेकिन कल यह बढ़कर 635 तक पहुंच गई है। इसी महीने के 11 दिनों में 57 मरीजों की जान कोरोना से चली गई है। दूसरी ओर रिपिट पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है।

    Share:

    कचरा ही नहीं, अब सारा कबाड़ भी ले जाएंगी हल्ला गाडिय़ां

    Sun Oct 11 , 2020
    अब पांच हिस्सों वाली रहेगी निगम की हल्ला गाडिय़ां इन्दौर। सफाई व्यवस्थाओं में अनेक बदलाव के बाद नगर निगम लगातार नए प्रयोग कर रहा है। कहीं वार्डों को कचरा-फ्री क्षेत्र किया जा रहा है तो कहीं वार्डों में घर-घर पहुंचने वाली हल्ला गाडिय़ों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। 450 से ज्यादा हल्ला गाडिय़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved