देर रात अस्पतालों की नब्ज टटोलने पहुंचे कमिश्नर
इंदौर। अपने चिर-परिचित अंदाज में कल कमिश्नर देर रात अस्पतालों का दौरा करने निकल पड़े। रात साढ़े ग्यारह बजे एमटीएच (MTH) और एम.वाय. अस्पताल (MY Hospital) की नब्ज टटोलते हुए न सिर्फ उन्होंने मरीजों की स्थिति जानी, बल्कि डाक्टरों की उपस्थिति और देर रात अस्पताल में उपस्थित स्टाफ के हालचाल भी टटोले। मरीज को आक्सीजन (Oxygen) नहीं मिलने पर कमिश्नर के भडक़ने पर आनन-फानन में व्यवस्था की गई।
अस्पतालों पर नकेल कसने और मरीजों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने की कार्यप्रणाली अपनाने के लिए जाने जाने वाले कमिश्नर मालसिंह भयडिय़ा देर रात एम.वाय. अस्पताल सहित एमटीएच महिला प्रसूति अस्पताल की नब्ज टटोलने निकल पड़े। सबसे पहले एमवाय का दौरा करने के दौरान आकस्मिक दुर्घटना, चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण किया व व्यवस्थाएं जांचीं। कई तरह की खामियां सामने आने पर डीन संजय दीक्षित को दिशा निदेर््श दिए, वहीं एक मरीज को आक्सीजन नहीं मिलने की घटना सामने आने पर कड़वी घुट्टी भी पिलाई। हालांकि तुरंत ही आक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था कर दी गई। इसके बाद एमवाय के ही एक वार्ड में टपकती सीलिंग और लाइट व्यवस्था कम देखकर उन्होंने सुधार कार्य जल्द करवाने के निर्देश दिए। एम.वाय. से निकलकर कमिश्नर का काफिला सीधे एमटीएच अस्पताल पहुंचा, जहां तल मंजिल पर उपस्थित परिजनों से चर्चा कर उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ और डाक्टर के व्यवहार की जानकारी ली। देर रात एक महिला के हाथ में नन्हा मासूम देखकर वे खुश हुए और घर में लक्ष्मी आने पर बधाई भी दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved